Delhi Ashram Case: दिल्ली इंस्टिट्यूट यौन उत्पीड़न मामले में चैतन्यानंद उर्फ पार्थ सारथी पुलिस रिमांड पर हैं। पुलिस ने उनके कमरे से अश्लील सीडी और सेक्स टॉय बरामद किए। आरोपी ने प्रधानमंत्री मोदी और बराक ओबामा संग फोटोशॉप की तस्वीरें लगा रखी थीं।

मामले की जांच से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि यौन उत्पीड़न के मामले में फंसे चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थ सारथी को लेकर पुलिस टीम एक बार फिर बुधवार को इंस्टिट्यूट पहुंची। इस दौरान परिसर समेत चैतन्यानंद के प्राइवेट रूम की तलाशी ली गई। तलाशी में पुलिस टीम को एक सेक्स टॉय के अलावा 5 अश्लील सीडी रूम से बरामद हुई। पुलिस अधिकारी के अनुसार, दो महीने की जांच के दौरान चैतन्यानंद के खिलाफ पुलिस ने पुख्ता साक्ष्य जुटाए है। इंस्टिट्यूट की पूर्व डीन समेत तीन महिला कर्मियों से भी पुलिस टीम ने गहन पूछताछ की है। इस दौरान कई अहम जानकारियां भी सामने आई है।
आगरा से पुलिस ने था दबोचा
कई दिनों तक फरार रहने के बाद रविवार को चैतन्यानंद को आगरा से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने उसका आमना-सामना उसकी तीन महिला सहयोगियों से कराया गया। उसके सहयोगियों में तीन बहनें हैं जिन्होंने कथित तौर पर पीड़ितों को धमकाया और उनके फोन से उसके अश्लील संदेश डिलीट करने के लिए मजबूर किया। पुलिस ने बताया कि सरस्वती का कार्यालय महिलाओं को प्रभावित करने के लिए एक ‘आलीशान कमरे’’ जैसा डिजाइन किया गया था। वह महिलाओं को गहने समेत महंगे उपहार देता था और उनसे योग करते हुए अपनी तस्वीरें और वीडियो साझा करने को कहता था।
