दिल्ली में स्कूलों में आवारा कुत्तों को रोकने के शिक्षा विभाग के सर्कुलर पर राजनीति गरमा गई है। आप ने बीजेपी पर शिक्षकों को निलंबित करने का आरोप लगाया है।

टीचरों को सस्पेंड करने में लगी बीजेपी
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि इस मामले में एक्सपोज होने के बाद बीजेपी सरकार अब पैनिक मोड में आ गई है और आवारा कुत्तों के संबंध में अपना आदेश वापस लेने के बजाय टीचरों को सस्पेंड करने में लग गई है। सौरभ ने दावा किया कि टीचर को इस मामले में केवल इसलिए सस्पेंड किया गया, क्योंकि उन्होंने सरकार के इस निर्देश की निंदा की थी।
आप नेता ने बीजेपी पर लगाया आरोप
सौरभ ने बीजेपी पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा, कुछ दिन पहले ABVP की एक छात्र नेता ने अपने प्रोफेसर को थप्पड़ मारा था और विडियो वायरल करके उन्हें अपमानित किया था, लेकिन सरकार ने उस छात्र नेता को सस्पेंड नहीं किया। इससे साफ हो जाता है कि ये सरकार शिक्षा विरोधी सरकार है, जिसमें अध्यापकों को अपमानित किया जाता है।
आप नेताओं पर एफआईआर करवा रही बीजेपी
आप विधायक कुलदीप कुमार और संजीव झा ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि बीजेपी की सरकार तिलमिलाहट में अब आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर एफआईआर करा रही है, लेकिन आप कार्यकर्ता डरने वाले नहीं है। वहीं दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने आप के आरोपों का पलटवार करते हुए कहा कि ‘आप’ झूठी खबर फैला रही है।
झूठा बयान हताशा का प्रमाण: वीरेन्द्र सचदेवा
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि उनका यह झूठा बयान हताशा का प्रमाण है। बीजेपी सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों व शिक्षा सुधारों को पचा नहीं पा रहे हैं, इसलिए बेतुकी बयानबाजी कर रहे हैं। वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा एक सर्कुलर को आधा अधूरा पढ़कर दिल्ली की जनता में एक भ्रम पैदा करने का काम किया जा रहा है जबकि उस सर्कुलर में कही भी शिक्षकों को ड्यूटी पर लगाने का कोई जिक्र नहीं है।
पहले दिल्ली में बैठकर गुमराह करते थे अब पंजाब में
उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल जिन्हें दिल्ली की जनता ने पूरी तरह से नकार दिया है पहले वह दिल्ली की शीशमहल में बैठ दिल्ली की जनता को गुमराह करते थे और अब पंजाब के शीश महल से बैठ कर रहे हैं। उन्होंने कहा, शिक्षकों का सम्मान ना तो पहले ही केजरीवाल सरकार ने किया और ना अब करने को तैयार है। सर्कुलर में साफ लिखा गया है कि किसी भी कॉलेज या स्कूल के गेट कीपर या गार्ड को यह आदेश दिया गया है कि वह किसी भी आवारा कुत्तों को स्कूल या कॉलेज के अंदर आने से रोके।
