दिल्ली के वसंत कुंज नॉर्थ थाना क्षेत्र में एनएच48 के पास एक सड़क दुर्घटना में ओंकार नामक 21 वर्षीय युवक की मृत्यु हो गई, जबकि आदित्य नामक एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के अनुसार, दुर्घटनास्थल पर सीसीटीवी कैमरा उपलब्ध नहीं था, और मामले की जांच जारी है।

एनएच 48 के पास की है घटना
पुलिस का कहना है कि NH48 के पास जिस जगह यह हादसा हुआ, वहां सीसीटीवी कैमरा नहीं था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक, 18 जुलाई की सुबह वसंत कुंज नॉर्थ थाना पुलिस को पीसीआर कॉल के जरिए सूचना मिली कि NH48 पर दुर्घटना हुई है और दो लोग घायल है। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को घटनास्थल के पास एक स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त अवस्था में मिली।
एफएसएल टीम ने घटनास्थल से जुटाए साक्ष्य
स्थानीय लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि घायलों को पहले ही अस्पताल भेजा जा चुका है। क्राइम टीम के अलावा एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए। इस बीच ट्रॉमा सेंटर से पुलिस को जानकारी मिली कि यहां तिलक नगर निवासी आदित्य को भर्ती कराया गया है और वह हादसे में घायल है। एक अन्य युवक ओंकार को मृत अवस्था में लाया गया है। पुलिस अस्पताल पहुंची और दोनों की एमएलसी रिपोर्ट इकट्ठा की। पुलिस ने मृतक ओंकार के परिजनों को सूचना देकर पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव दिया।