दिल्ली राजधानी में लंबे समय से बन रहे 24 अस्पताल दिल्ली सरकार और दिल्ली वासियों के लिए चिंता की वजह बने हुए हैं। दरअसल, पिछली सरकार के समय इन अस्पतालों को बनाने का काम की शुरू हुआ था। लेकिन अब तक एक भी अस्पताल जनता की सेवा के लिए तैयार नहीं हो पाया है।

20 हजार करोड़ की जरूरत
दरअसल, पिछली सरकार के समय इन अस्पतालों को बनाने का काम की शुरू हुआ था। लेकिन अब तक एक भी अस्पताल जनता की सेवा के लिए तैयार नहीं हो पाया है। उपराज्यपाल ऑफिस में हुई बैठक में चर्चा के दौरान कहा गया कि अगर इन अस्पतालों का काम पूरा भी कर लिया जाए, तब भी ये अस्पताल मरीजों को पर्याप्त मेडिकल केयर देने की स्थिति में नहीं होंगे। ऐसे में इन अधूरे पड़े अस्पतालों को पूरी तरह चालू करने के लिए करीब 20,000 करोड़ रुपये और खर्च करने की जरूरत पड़ सकती है।
व्यापक कार्ययोजना बनाने के निर्देश
हालांकि, सूत्रों के अनुसार इन सभी अस्पतालों को शुरू करने के लिए बजट के साथ-साथ मैनपावर की उपलब्धता भी एक चुनौती हो सकती है। इनमें लगभग 38 हजार लोगों की जरूरत हो सकती है। इसमें डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ भी शामिल है। यही नहीं, सभी अस्पतालों को शुरू करने के बाद भी हर साल औसतन 8 हजार करोड़ रुपये के बजट की जरूरत होगी। दिल्ली सरकार आबादी के हिसाब से बेड्स की संख्या बढ़ाने की ओर फोकस कर रही है। इस समय दिल्ली की में हर एक हजार लोगों पर सिर्फ 2.5 बेड्स ही हैं।
अस्पतालों के शुरू होने के बाद 16,186 बेड्स बढ़ जाएंगे
बता दें कि बैठक में अधिकारियों को प्रति हजार पर कम से कम 3 बेड्स सुनिश्चित करने की दिशा में काम करने का निर्देश दिया गया है। उल्लेखनीय है कि इन 24 अस्पतालों के शुरू होने के बाद 16,186 बेड्स बढ़ जाएंगे। सूत्रों के अनुसार बैठक में मुख्यमंत्री ने स्थिति को देखते हुए निर्देश दिया कि वे अधूरे पड़े अस्पतालों के लिए तुरंत वैकल्पिक योजना तैयार करें।