दिल्ली हाफ मैराथन के धावकों के लिए खुशखबरी! 12 अक्टूबर को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होने वाली दौड़ के लिए दिल्ली मेट्रो चार मुख्य लाइनों पर सामान्य से पहले, सुबह 3:15 बजे से सेवाएं शुरू कर रही है। आयोजक धावकों के मेट्रो सफर का खर्च भी उठाएंगे, जिससे वे बिना चिंता के दौड़ में भाग ले सकेंगे।

डीएमआरसी के अनुसार, मेट्रो सेवाएं सुबह 3:15 बजे से चार प्रमुख लाइनों रेड, येलो, ब्लू और वॉयलेट पर टर्मिनल स्टेशनों से शुरू होंगी। इन लाइनों में रिठाला-शहीद स्थल (रेड लाइन), समयपुर बादली-मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम (येलो लाइन), द्वारका सेक्टर-21-नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली (ब्लू लाइन), और कश्मीरी गेट-राजा नाहर सिंह (वॉयलेट लाइन) शामिल हैं।
सुबह 3:15 से शुरू होगी मेट्रो सेवाएं
मेट्रो ट्रेनें 3:15 बजे से 4:00 बजे तक हर 15 मिनट में और 4:00 बजे से 6:00 बजे तक हर 20 मिनट में चलेंगी। सुबह 6 बजे के बाद से मेट्रो सेवाएं नियमित रविवार के शेड्यूल के अनुसार संचालित होंगी। अन्य सभी मेट्रो लाइनों पर सेवाएं सामान्य रविवार के समय पर ही शुरू होंगी। यह जानकारी दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से साझा की गई है।
प्रमुख स्टेशनों पर वालंटियर्स को किया जाएगा तैनात
मैराथन प्रतिभागियों की सुविधा के लिए आयोजकों की ओर से वालंटियर्स को प्रमुख स्टेशनों जैसे जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, जोर बाग, जनपथ और जंगपुरा पर तैनात किया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजक प्रतिभागियों के लिए मेट्रो यात्रा को भी प्रायोजित कर रहे हैं, जिससे उन्हें आने-जाने की मुफ्त सुविधा मिलेगी।
