केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने दिल्ली-एनसीआर में डेंगू की रोकथाम के लिए उच्च स्तरीय बैठक की। उन्होंने दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के अधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा की। नड्डा ने 2025 तक डेंगू मामलों में 47% और मौतों में 73% कमी का लक्ष्य रखा है, जिसे उन्होंने समन्वित प्रयासों का परिणाम बताया।

बैठक ये लोग हुए शामिल
बैठक में दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह , केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव पुन्या सलीला श्रीवास्तव, दिल्ली नगर निगम के मेयर राजा इकबाल सिंह, गाजियाबाद नगर निगम की मेयर सुनीता दयाल के साथ-साथ एम्स नई दिल्ली के निदेशक डॉ. एम. श्रीनिवास, सफदरजंग, आरएमएल और एलएचएमसी अस्पतालों के प्रतिनिधि, दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद और गाजियाबाद के कमिश्नर तथा नोएडा के सीईओ शामिल हुए।
जन भागीदारी ही डेंगू पर नियंत्रण की कुंजी
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 2025 में भारत में डेंगू के मामलों में 2024 की तुलना में 47 प्रतिशत की कमी और मौतों में 73 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। जेपी नड्डा ने इसे राज्यों और केंद्र के समन्वित प्रयासों का नतीजा बताया स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जन चेतना के माध्यम से जन भागीदारी ही डेंगू पर नियंत्रण की कुंजी है। उन्होंने राज्यों और एजेंसियों से सामुदायिक जागरूकता बढ़ाने, घर-घर निरीक्षण और मच्छर प्रजनन स्थलों को खत्म करने के लिए अभियान तेज करने को कहा।
पिछले कुछ दिनों में बढ़ी मरीजों की संख्या
दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ी है। डॉक्टरों के अनुसार, अस्पतालों में 50 प्रतिशत मरीज फ्लू के फीवर से पीड़ित मिल रहे हैं। फीवर में जहां एक तरफ इन्फ्लुएंजा यानी सीजनल फ्लू है तो वहीं दूसरी तरफ डेंगू , चिकनगुनिया , मलेरिया के अलावा टाइफाइड वाला फीवर भी लोगों में मिल रहा है। कुछ ऐसे भी मामले हैं, जिनमें पीड़ितों को फीवर लंबे समय से छोड़ नहीं रहा है।