रोहित गोडारा–गोल्डी बराड़–वीरेंद्र चारण गैंग के दो शूटर्स को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है दोनों को मुनव्वर फारूकी की हत्या की सुपारी दी गई थी।

फारूकी की हत्या की सुपारी दी गई थी
पुलिस सूत्रों के अनुसार, इन शूटरों को स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी की हत्या की सुपारी दी गई थी। एनडीटीवी की रिपोर्ट में दावा किया गया कि यह साजिश रोहित गोडारा और गोल्डी बराड़ ने विदेश से रची थी। कथित तौर पर फारूकी के हिंदू देवताओं पर चुटकुलों से नाराज होकर इस वारदात की साजिश रची गई थी। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे पहले मुंबई और बेंगलुरु में मुनव्वर फारूकी की रेकी कर चुके थे। बेंगलुरु में एक बार हमला करने की कोशिश भी की गई थी, लेकिन उस वक्त फारूकी ने अचानक कार बदल ली, जिससे हमला टल गया।
कौन हैं मुनव्वर फारूकी
मुनव्वर फारूकी, जिनकी उम्र 33 वर्ष है, 2024 में बिग बॉस जीत चुके हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 14.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वह पहले भी कई विवादों में फंस चुके हैं। 2021 में उन्हें हिंदू देवताओं पर मजाक करने के आरोप में मध्य प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार किया था और वे एक महीने से अधिक जेल में रहे। 2024 में मुंबई पुलिस की एक छापेमारी के दौरान उन्हें अवैध हुक्का बार से डिटेन किया गया था, हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई।
फारूकी पर संभावित हमला टल गया
मुठभेड़ के दौरान राहुल को गोली लगी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह दिसंबर 2024 में हरियाणा के यमुनानगर में हुए ट्रिपल मर्डर केस में वांछित था। पुलिस ने घटनास्थल से हथियार और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। यह गिरफ्तारी दिल्ली पुलिस की काउंटर-इंटेलिजेंस यूनिट की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है, जिससे समय रहते मुनव्वर फारूकी पर संभावित हमला टल गया है।
