दिल्ली-एनसीआर में कई दिनों की गर्मी के बाद आखिरकार मौसम ने राहत दी है। मंगलवार शाम हुई बारिश से तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले पांच दिनों तक मौसम साफ रहेगा।

साफ रहेगा मौसम
मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 8 अक्टूबर को आसमान में बादल छाए रहेंगे, जबकि इसके बाद के दिनों यानी 9 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक मौसम सामान्य और आसमान साफ रहेगा। मौसम विभाग की रिपोर्ट बताती है कि 8 अक्टूबर को अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।
इतना रहेगा तापमान
इस दिन आसमान सामान्य रूप से बादलों से ढका रहेगा, हालांकि किसी प्रकार की चेतावनी जारी नहीं की गई है। ह्यूमिडिटी का स्तर भी इस दौरान 98 प्रतिशत तक पहुंचने की संभावना जताई गई है, जो उमस का एहसास बढ़ा सकती है। वहीं, 9 अक्टूबर से मौसम में सुधार देखने को मिलेगा, जब आसमान साफ रहेगा और दिन में धूप खिली रहेगी। तापमान में हल्की वृद्धि के साथ अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 से 21 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा।
बारिश की नहीं है संभावना
एनसीआर में 13 अक्टूबर तक “नो वार्निंग” की स्थिति बनी रहेगी, यानी फिलहाल किसी भी प्रकार की बारिश या तेज हवाओं की संभावना नहीं है। हालांकि, पिछले कुछ दिनों की हल्की बारिश ने शहर की सड़कों की हालत फिर से खराब कर दी है। थोड़ी-सी बरसात में ही नोएडा की कई सड़कों पर पानी भर गया, जिससे जगह-जगह पर जलभराव की स्थिति बन गई और वाहनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लग गया।
आने वाले दिनों में नहीं बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि अगले कुछ दिनों तक न तो ठंड बढ़ने के आसार हैं और न ही तापमान में कोई बड़ा इजाफा होने वाला है। कुल मिलाकर, एनसीआर में अगले पांच दिनों तक मौसम मुख्यतः साफ, शुष्क और सामान्य रहेगा, जिससे लोगों को राहत मिलेगी।