दिल्ली के समयपुर बादली इलाके में अवैध बार/क्लब का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने इस मामले में 25 लोगों को हिरासत में लिया है। समयपुर मुख्य चौक पर एक इमारत की दूसरी मंजिल पर बार चलाने की सूचना मिलने के बाद कार्रवाई की गई।

‘थ्री बॉक्सेज कैफे’ पर ऐक्शन
डीसीपी (बाहरी उत्तर) हरेश्वर स्वामी ने एक बयान में कहा, ‘टीम ने उन लोगों का पीछा किया और पाया कि ‘थ्री बॉक्सेज कैफे’ नाम से एक कैफे का संचालन किया जा रहा है। वहां तेज आवाज में संगीत बज रहा था और निर्धारित समय के बाद भी शराब परोसी जा रही थी। अधिकारी ने बताया कि अंदर 20 से 30 वर्ष की आयु के लगभग 16 पुरुषों और 20 से 25 वर्ष की आयु की सात से आठ युवतियों को सोफे पर बैठे और हुक्का और शराब पीते पाए गए। उन्होंने बताया कि तीन से चार वेटर शराब परोस रहे थे।
किचन के फ्रिज में शराब का ‘गोदाम’
स्वामी ने बताया कि रसोई के रेफ्रिजरेटर में भी शराब का भंडार पाया गया। अधिकारी ने बताया कि कैफे के प्रबंधक की पहचान अनिल के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उससे बार और उसके संचालन से संबंधित दस्तावेज दिखाने के लिए कहा, लेकिन, वह शराब परोसने, बार चलाने या हुक्का बार चलाने के लिए कोई लाइसेंस या अनुमति दिखाने में विफल रहा।
इसके बाद पुलिस ने परिसर में मिली सामग्री को जब्त कर लिया, जिसमें बीयर के 37 कैन, व्हिस्की की दो बोतलें, शराब की एक खाली बोतल, सात से आठ हुक्के, एम्प्लीफायर और स्पीकर के साथ एक म्यूजिक सिस्टम और 50 रुपये मूल्य के कई नकली/गेमिंग नोट शामिल थे।
अधिकारी ने बताया कि दिल्ली आबकारी अधिनियम और सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के निवासी शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि आगे की जांच जारी है।
