दिल्ली के संगम विहार थाने की एक महिला सब-इंस्पेक्टर को नाबालिग रेप पीड़िता की मां से रिश्वत लेते हुए विजिलेंस यूनिट ने गिरफ्तार किया है।

महिला SI का सस्पेंड होना लगभग तय
जहां नाबालिग रेप पीड़िता की मां से रिश्वते लेते हुए एक महिला सब इंस्पेक्टर (SI) को दिल्ली पुलिस की विजिलेंस यूनिट ने ही गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ करप्शन एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगे की औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। वहीं जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का कहना है कि यह कल देर रात हुआ है, जिले की ओर से भी आरोपी SI के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। यानी सस्पेंड होना लगभग तय है।
क्या था मामला
विजिलेंस यूनिट के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, संगम विहार इलाके में रहने वाली एक महिला ने विजिलेंस यूनिट में आकर संगम विहार थाने में तैनात महिला SI के खिलाफ शिकायत दी थी। महिला ने शिकायत में बताया कि, उसकी नाबालिग बेटी के साथ इसी साल रेप जैसी जघन्य वारदात हुई थी।
केस कमजोर करने की दी धमकी
मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है। मगर जांच अधिकारी अब हमसे रिश्वत की मांग कर रही है। उसने कहा है कि दो लाख रुपये दो नहीं तो केस को कमजोर कर दूंगी। कल दो लाख रुपये की पहली किस्त देने की बात भी तय हुई थी।
रात में पीड़िता की मां को बुलाया ऑफिस
जिसके तहत विजिलेंस टीम ने ट्रैप लगाया। SI ने पीड़िता की मां को कल रात थाने में स्थित अपने ऑफिस में बुलाया। उससे 15 हजार रुपये लिए। महिला ने रिश्वत देने की सूचना वहां तैनात विजिलेंस स्टाफ को दे दी। जिसके बाद आरोपी SI को गिरफ्तार कर लिया गया।
टेबल से मिले खास कैमिकल लगे नोट
ऐसा बताया गया है कि हर रेड की तरह इस रेड में भी बतौर रिश्वत दिए जाने वाले नोटों पर खास कैमिकल लगा दिया गया था। जिससे रिश्वत लिए जाने की पुष्टि हो सके। कैमिकल लगे वही नोट SI की टेबल से बरामद हुए हैं।
