द्वारका-पालम-दिल्ली कैंट फ्लाईओवर पर जाम एक बड़ी समस्या है। यह फ्लाईओवर तीन थाना क्षेत्रों और दो पुलिस जिलों में बंटा है, जिससे तालमेल की कमी होती है।

इस फ्लाईओवर पर मर्ज होता है तीन तरफ का ट्रैफिक
द्वारका साउथ थाना द्वारका जिले में और पालम और दिल्ली कैंट थाना साउथवेस्ट जिले में आते हैं। इसकी वजह से इसके DCP भी अलग-अलग है। नई दिल्ली रैज के डीसीपी (ट्रैफिक) राजीव कुमार ने बताया कि यहां पर तीन तरफ का ट्रैफिक मर्ज होता है। कई बस स्टैंड हैं, जिसकी वजह से ट्रैफिक अवरुद्ध होता है। तीन थाना एरिया में बंटे होने की वजह से यहां तालमेल का अभाव भी नजर आता है।
पुलिस और प्रशासन को पत्र लिख चुकी कई सोसायटी
पीक आवर के समय यहां मर्जर पॉइंट पर पुलिसकर्मियों को खडे़ होकर ट्रैफिक कंट्रोल करना पड़ता है। कम चौड़ाई की वजह से दिल्ली कैंट (सदर बाजार) मेट्रो स्टेशन से लेकर द्वारका सेक्टर-1 की रेड लाइट तक इस फ्लाईओवर पर जाम का असर पड़ता है। द्वारका की कई सोसायटी फ्लाईओवर पर लगने वाले जाम के लिए पुलिस और प्रशासन को पत्र लिख चुकी हैं।
दिल्ली कैंट से जोड़ता है यह फ्लाईओवर
यह फ्लाईओवर द्वारका को दिल्ली कैंट से जोड़ता है। द्वारका की तरफ से आने वाला ट्रैफिक या दिल्ली कैंट की तरफ से आना वाला ट्रैफिक पालम की गलियों में फंसे बिना इस फ्लाईओवर से सिग्नलफ्री होकर गुजरते हैं। एयरपोर्ट, धोलाकुआं, गुरुग्राम, दिल्ली कैंट आदि को यह फ्लाईओवर द्वारका, नजफगढ़, डाबड़ी आदि से जोड़ता है। महावीर एनक्लेव की तरफ से आने वाली गाड़ियां सर्विस लेन से पालम फ्लाईओवर पर चढ़ती है।
