दिल्ली के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसके बाद पुलिस तलाशी अभियान चला रही है। अज्ञात कॉल्स और ईमेल के जरिए मिली इन सूचनाओं के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। पहले भी ऐसी फर्जी कॉल मिल चुकी हैं, और पुलिस अब इन सूचनाओं के स्रोत का पता लगाने में जुटी है।

बुधवार को भी दिल्ली में बम की धमकियों ने सुरक्षा एजेंसियों को दिन भर परेशानी में डाले रखा। अज्ञात कॉल्स और ईमेल के जरिए मिली इन सूचनाओं के बाद द्वारका कोर्ट से लेकर मेट्रो स्टेशन तक सघन तलाशी अभियान चलाया गया। हालांकि, विस्तृत जांच के बाद कहीं भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली और सभी सूचनाएं फर्ज साबित हुई। बुधवार सुबह करीब 9:56 बजे फायर और पुलिस कंट्रोल रूम को एक कॉल मिली। कॉलर ने दावा किया कि दिल्ली में बम है, लेकिन उसने लोकेशन नहीं बताई और तुरंत अपना फोन स्विच ऑफ कर लिया। इससे पुलिस नंबर ट्रेस नहीं कर पाई।
द्वारका कोर्ट और मेट्रो स्टेशन पर सर्च ऑपरेशन
बम की दूसरी धमकी द्वारका कोर्ट परिसर को मिली, जहां ईमेल के जरिए धमाका करने की चेतावनी दी गई थी। सूचना मिलते ही डीसीपी द्वारका अंकित सिंह की अगुवाई में स्थानीय पुलिस, डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा। घंटों चली तलाशी के बाद सुरक्षा बलों ने परिसर को सुरक्षित घोषित किया। अभी यह तलाशी खत्म ही हुई थी कि शाम को द्वारका मोड़ मेट्रो स्टेशन पर बम होने की सूचना मिली। CISF और दिल्ली पुलिस की टीमों ने मोर्चा संभाला और चप्पे-चप्पे की जांच की। काफी देर तक चले इस ऑपरेशन के बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली जब वहां भी कुछ बरामद नहीं हुआ।
पहले भी मिल चुकी है ऐसी फर्जी कॉल
दिल्ली के स्कूलों, कॉलेजो और सरकारी दफ्तरों को पहले भी इस तरह के फर्जी मेल और कॉल मिलते रहे है। पिछले साल ऐसी कई फर्जी कॉल मिली थीं। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि बुधवार को आए इन सूचनाओं का स्रोत क्या था। साइबर यूनिट की टीमें तकनीकी जांच के जरिए आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। सुरक्षा एजेंसियों ने लोगों से अपील की है कि वे घबराए नहीं, लेकिन सतर्क रहे।
