मगर पिछले दिनों सीलमपुर इलाके में कुख्यात गैंगस्टर इरफान उर्फ छेनू के खास मुमताज के जुए के अड्डे पर रेड हुई तो ठेकेदार के सारे दावे धरे के धरे रह गए। क्योंकि रेड में एक बड़े बुकी के दांव पर लगे करीब 15 लाख रुपये पुलिस ने जब्त कर लिए। अब बुकियों में चर्चा है कि ठेकेदार रुपये वापस नहीं दे पा रहा तो वह बुकी पर रेड करने वाली पुलिस टीम के खिलाफ रुपयों का गबन करने की शिकायत देने के लिए कह रहा है।
रेड करने वाली पुलिस टीम के पीछे गैंग
बुकी ने साफ कर दिया है कि वह पुलिस के खिलाफ शिकायत नहीं करेगा और उसे उसका पैसा वापस चाहिए। मगर आरोपी अपने गैंग के जरिए रेड करने वाली पुलिस टीम के पीछे पड़ा हुआ है। वह सोशल मीडिया पर लगातार रेड करने वाली पुलिस टीम के पुलिसकर्मियों के खिलाफ बेबुनियाद पोस्ट करवा रहा है।
कथित वकील करता है सारी सेटिंग
एक बुकी ने बताया, इस पूरे गैंग का सूत्रधार एक कथित वकील है जिसे सब त्यागी बोलते हैं। त्यागी ही जुआ-सट्टा खिलवाने वालों को पुलिस, मीडिया और बदमाशों से बचाने की एवज में प्रोटेक्शन मनी लेता है। वह सीधे ही रुपये नहीं लेता। बल्कि पहले अपनी सेटिंग का नमूना पेश करता है। जिस इलाके में जुआ या सट्टा चलना होता है, उस इलाके के थाने में तैनात पुलिसवालों को बुलाकर सट्टा खिलवाने वाले से मिलवाता है। वह कहता है कि पुलिस नहीं आएगी।
मंथली के हिसाब से हो रहा खेल
कुछ कथित मीडियाकर्मियों से भी सट्टा खिलवाने वाले को मिलवाया जाता है जो डील करते हैं कि वह अड्डे के बारे में कहीं कुछ नहीं लिखेंगे। साथ ही वह कुख्यात गैंगस्टर से जुड़े बदमाशों का भी संरक्षण दिलवाने का दावा करता है, जिससे कोई बदमाश आकर वहां बदमाशी ना दिखा सके और अगर कोई जुए या सट्टे में रकम हारे तो उससे वसूली भी करवाई जा सके। यानी सारी सेटिंग इस ठेकेदार की होती है। वह सेटिंग करने वालों की मंथली बांधता है। जबकि खुद प्रतिदिन के हिसाब से चार्ज करता है।