मुरथल में हत्या में शामिल होने का आरोप
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में अमित कौशिक ने बताया कि फरवरी के अंतिम सप्ताह में, वह वीर ढाबा, मुरथल में एक हत्या में शामिल था, जिसमें दीपक नाम के एक व्यक्ति की जान चली गई… आज, सुबह के शुरुआती घंटों में, स्पेशल सेल ने उसे रोहिणी से गिरफ्तार किया। उसके पास से एक कार, एक पिस्तौल और कारतूस बरामद हुए हैं।” पुलिस ने राकेश पंपू को रोहिणी से पकड़ा। उसके पास से एक गाड़ी और हथियार भी मिले हैं। राकेश पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं, जिनमें मर्डर और लूट जैसे संगीन आरोप शामिल हैं। पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है।
कौन है राकेश पंपू
राकेश पंपू पर हत्या, वसूली, हत्या की कोशिश, अपहरण और मारपीट जैसे कम से कम 16 आपराधिक मामले दर्ज हैं। ये मामले पानीपत, करनाल, सोनीपत, रोहतक और राजस्थान में दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक 2015 में पानीपत के सिवाह गांव के सरपंच के भाई और भतीजे की हत्या में वह मुख्य आरोपी था। राकेश पंपू पानीपत के गांव सिवाह का ही रहने वाला है। मार्च 2016 में एक कबड्डी खिलाड़ी की गैंगवार में हत्या हुई थी, जिसमें भी उसका हाथ था। उसने पानीपत के कई कारोबारियों से ₹10 लाख तक की रंगदारी मांगी थी। ऐसा आरोप है कि उसने धमकी भी दी थी।
पंपू के नाम पर रंगदारी और लूटपाट
बताया जाता है कि पंपू गैंग के सदस्य हरियाणा में अवैध हथियार लेकर घूमते हैं। वे लोगों को डराने-धमकाने के लिए मारपीट, अपहरण और जबरन वसूली जैसे तरीके अपनाते हैं। ये लोग पंपू के नाम का इस्तेमाल करके स्थानीय लोगों को परेशान करते थे। एक घटना 2022 के अंत में हुई थी। गैंग के सदस्य तलवार, रॉड और पिस्तौल लेकर एक व्यापारी पर हमला करने गए थे। उन्होंने उससे ₹5 लाख मांगे थे। जब उसने मना कर दिया, तो उन्होंने उसके साथ मारपीट की और उसकी जेब से ₹20,000 लूट लिए।