ईस्ट दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जिसमें बेटा सुरेश उर्फ गोलू लूटपाट करता था और उसकी मां बेबी लूटे हुए सामान को ठिकाने लगाती थी।

पुलिस ने आरोपियों से दो बाइक, 47,500 रुपये और चेन पिघलाने की किट बरामद की है। डीसीपी (ईस्ट) अभिषेक धानिया ने बताया कि प्रीत विहार इलाके में 7 जुलाई को बाइक सवार बदमाशों ने रिक्शा सवार 62 साल की बुजुर्ग महिला से चेन झपट ली।
एक दिन पहले भी वारदात को दिया अंजाम
लोकल पुलिस के अलावा जिले के स्पेशल स्टाफ की टीम ने जांच शुरू की। करीब 100 सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। जांच में पता चला कि जिस बाइक पर बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया, उन्होंने एक दिन पहले पांडव नगर से चोरी की गई थी। एक संदिग्ध की पहचान त्रिलोकपुरी के सुरेश उर्फ गोलू के तौर पर हुई। इसे दबोच लिया गया।
सुनार ने पिघला दी चोरी की चेन, अरेस्ट
सुरेश ने पुलिस को बताया कि उसने आकाश के साथ वारदात की थी। इसकी निशानदेही पर चोरी की बाइक बरामद कर ली गई। इसने बताया कि लूटी गई चेन को आकाश की मां बेबी को दे दिया था, जिसने त्रिलोकपुरी के एक सुनार को 70 हजार रुपये में बेच दी। पुलिस ने आकाश और बेबी को गिरफ्तार किया और दोनों के जरिए सुनार विनोद तक पहुंची, जिसने बताया कि उसने चेन पिघला दी है।