दिल्ली में ITBP के असिस्टेंट कमांडेंट साइबर ठगी का शिकार हो गए, क्रेडिट कार्ड अपडेट करने के बहाने उनसे 7 लाख रुपये से अधिक की ठगी की गई। धोखेबाजों ने क्रेडिट कार्ड की जानकारी हासिल कर कई ट्रांजैक्शन किए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।

साइबर यूनिट में तैनात पुलिस सूत्र ने बताया, 59 वर्षीय पीड़ित मोहन गार्डन, उत्तम नगर में रहते हैं। वह ITBP में बतौर असिस्टेंट कमांडेंट कार्यरत हैं। बीती 10 अप्रैल को उनके फोन पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉलर ने उनसे कहा कि उनका एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड अपटेड नहीं हुआ है। इसके बाद वह ऑनलाइन ही क्रेडिट कार्ड अपडेट करने के बारे में जानकारी देने लगा। इस दौरान वह एक दूसरे नंबर से पीड़ित के पास वॉट्सऐप पर मेसेज भेज रहा था।
कॉल चल ही रही थी कि कुछ देर में उनके मोबाइल पर क्रेडिट कार्ड से रुपये कटने के मेसेज आने लगे। उन्होंने फौरन कॉल काट दी। इसके बाद कंपनी में कॉल करके क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी मांगी तो पता चला कि कार्ड से 7 लाख 7 हजार 93 रुपये निकल चुके हैं। इसके बाद उन्होंने साइबर हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके शिकायत दर्ज करवाई। जिस पर अब 11 जुलाई को केस दर्ज किया गया।
ले लिया होगा फोन का एक्सेस
पुलिस सूत्र का कहना है कि आरोपी जब ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड अपडेट करने की जानकारी दे रहा था, उस दौरान उसने कोई लिंक या APK फाइल भेजी होगी, जिसकी मदद से वह पीड़ित के फोन का एक्सेस लेने में कामयाब हो गया होगा। इसके बाद उसने पीड़ित से उनके क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स भरवाई होगी। इसमें पासवर्ड भी शामिल होगा। इसके बाद आरोपी ने उनके कार्ड से ट्रांजैक्शन कर ली होगी। पुलिस जिन अकाउंट्स में रकम गई है उनकी और आरोपी के नंबर्स की डिटेल्स निकालकर उन तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
