Sign In

Delhi News Daily

  • Home
  • Fashion
  • Business
  • World News
  • Technology
  • Sports
  • Politics
  • Lifestyle
  • Entertainment
Reading: आप नेता मनीष सिसोदिया ने शुरू की ‘दुनिया की शिक्षा व्यवस्था और भारत’ वीडियो सीरीज, बताया कैसे जापान-सिंगापुर आगे – Delhi News Daily
Share

Delhi News Daily

Font ResizerAa
Search
Have an existing account? Sign In
Follow US
© 2022 Foxiz News Network. Ruby Design Company. All Rights Reserved.
Delhi News Daily > Blog > Entertainment > आप नेता मनीष सिसोदिया ने शुरू की ‘दुनिया की शिक्षा व्यवस्था और भारत’ वीडियो सीरीज, बताया कैसे जापान-सिंगापुर आगे – Delhi News Daily
Entertainment

आप नेता मनीष सिसोदिया ने शुरू की ‘दुनिया की शिक्षा व्यवस्था और भारत’ वीडियो सीरीज, बताया कैसे जापान-सिंगापुर आगे – Delhi News Daily

delhinewsdaily
Last updated: August 1, 2025 2:18 pm
delhinewsdaily
Share
SHARE


Contents
मनीष सिसोदिया ने ‘दुनिया की शिक्षा व्यवस्था और भारत’ नाम से एक वीडियो सीरीज शुरू की है। इस सीरीज का उद्देश्य शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। पहले एपिसोड में जापान, सिंगापुर, चीन, कनाडा और फिनलैंड की शिक्षा व्यवस्था पर बात की गई है। सिसोदिया का कहना है कि शिक्षा में बदलाव से ही देश बदलेगा।मनीष सिसोदिया ने शुरू की शिक्षा पर नई सीरीजजापान में 1872 में बना शिक्षा पर कानूनसिंगापुर कैसे निकला आगे?चीन ने दुनिया के बाजारों पर किया कब्जाकनाडा के स्कूलों में बोली जाती हैं 100 से ज्यादा भाषाएंफिनलैंड में टीचर बनना सबसे मुश्किल

मनीष सिसोदिया ने ‘दुनिया की शिक्षा व्यवस्था और भारत’ नाम से एक वीडियो सीरीज शुरू की है। इस सीरीज का उद्देश्य शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। पहले एपिसोड में जापान, सिंगापुर, चीन, कनाडा और फिनलैंड की शिक्षा व्यवस्था पर बात की गई है। सिसोदिया का कहना है कि शिक्षा में बदलाव से ही देश बदलेगा।

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को भारत की शिक्षा व्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव लाने के उद्देश्य से एक बड़ी पहल की शुरूआत की। उन्होंने ‘दुनिया की शिक्षा व्यवस्था और भारत’ वीडियो सीरीज की शुरूआत की है, जिसका मकसद देश की जनता को शिक्षा के प्रति जागकरुक करना है, ताकि वह जैसी शिक्षा अपने बच्चों को देना चाहते हैं, वैसे ही नेताओं का चुनाव कर सकें।

अपने पहले एपिसोड में मनीष सिसोदिया ने जापान, सिंगापुर, चीन, कनाडा, फिनलैंड के विकसित होने में शिक्षा के महत्व को बताया है। उन्होंने कहा कि भारत की आजादी के 18 साल बाद आजाद हुआ सिंगापुर आज शानदार शिक्षा के दम पर सबसे अमीर देशों में शामिल है। भारत तब बदलेगा, जब शिक्षा बदलेगी और शिक्षा तब बदलेगी, जब हमारे नेताओं की सोच बदलेगी। इसलिए अगर नेताओं की सोच न बदले तो नेता बदल दो।

मनीष सिसोदिया ने शुरू की शिक्षा पर नई सीरीज

अपने पहले वीडियो सीरीज के एपिसोड में मनीष सिसोदिया कहा कि कुछ दिन पहले मेरी और एआई ग्रॉक की शिक्षा पर दिलचस्प बातचीत हुई। लाखों लोग हमारी चैट पढ़ रहे थे। लोग सवाल पूछ रहे थे। सुझाव दे रहे थे। लोगों को यह जानने की उत्सुकता थी कि दुनिया की शिक्षा प्रणाली क्या है? कैसी है? भारत इसके सामने कहां खड़ा है? इस रुचि को देखकर मैं एक सीरीज शुरू कर रहा हूं, ‘दुनिया की शिक्षा व्यवस्था और भारत।’ पहले एपिसोड में पांच देश, पांच कहानियां। सवाल एक है कि भारत की शिक्षा दुनिया के मुकाबले कहां खड़ी है?

जापान में 1872 में बना शिक्षा पर कानून

मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज से करीब 150 साल पहले, 1872 में जापान ने कानून बनाया कि हर बच्चे को शिक्षा देना सरकार की जिम्मेदारी है। यह हमने 2011 में ‘शिक्षा का अधिकार’ से किया। जापान की शिक्षा ने वहां के हर इंसान को मजबूत बनाया कि परमाणु हमले से तबाह होने के बाद भी वे तेजी से खड़े हुए। अपनी शिक्षा, टेक्नोलॉजी, कैमरा, कार, रोबोट, रिसर्च से 20-25 साल में फिर टेक्नोलॉजी के बादशाह बने।

उन्होंने कहा कि हम आजादी के आठवें दशक में उत्तीर्ण प्रतिशत (पासिंग परसेंटेज) का जश्न मना रहे हैं। सोचने की बात है कि जापान के स्कूलों में बच्चे ‘मैं’ नहीं, ‘हम’ सीखते हैं। पढ़ाई टीमवर्क से शुरू होती है। जिम्मेदारी और देशभक्ति किताबों में नहीं, दिनचर्या में शुरू होती है। जापान के स्कूलों में कोई सफाई कर्मचारी नहीं होता। बच्चे अपनी क्लास, टॉयलेट, कॉरिडोर साफ करते हैं। जापान ने शिक्षा से राष्ट्रीय चरित्र गढ़ा।

सिंगापुर कैसे निकला आगे?

मनीष सिसोदिया ने कहा कि भारत की आजादी के 18 साल 1965 में सिंगापुर आजाद हुआ। आजादी के समय उनके पहले प्रधानमंत्री ली कुआन यू रो पड़े, क्योंकि सिंगापुर के पास न जमीन थी, न पानी, न खनिज, न संसाधन, न पैसा। दिल्ली-मुंबई की झुग्गियों जैसे हालात थे। लेकिन उनके पहले नेता व प्रधानमंत्री ने कहा, हमारे पास बच्चे हैं। हम उन्हें शानदार शिक्षा देंगे। उनके दम पर एक नया सिंगापुर खड़ा होगा और यही हुआ। सिंगापुर में इंजीनियर से सफाई कर्मचारी तक सभी को शानदार शिक्षा मिलती है। सफाई कर्मचारी को भी उतनी ही गुणवत्ता की ट्रेनिंग मिलती है, जितनी इंजीनियर को। सिंगापुर ने हर बच्चे को शिक्षा के लिए सब किया। जीरो संसाधनों से सिंगापुर दुनिया के सबसे अमीर देशों में शामिल हो गया है।

चीन ने दुनिया के बाजारों पर किया कब्जा

मनीष सिसोदिया ने कहा कि चीन की अर्थव्यवस्था सबसे तेजी से उभर रही है। उनके बिजनेस ने दुनिया के बाजारों पर कब्जा किया है। सबसे आधुनिक शहर चीन में बन रहे हैं। इस सफलता का राज उनकी शिक्षा में छिपा है। चीन की शिक्षा प्रणाली का एक ही मकसद हर बच्चे को मेहनती बनाना है। सवाल टैलेंट का नहीं, मेहनत का है। बच्चे में आलस नहीं होना चाहिए। चीन के रिपोर्ट कार्ड में नंबरों के साथ मेहनत भी लिखी जाती है। हम भारत में पूछते हैं, कितने अंक आए? चीन में पूछते हैं, कितनी मेहनत की?

मनीष सिसोदिया ने कहा कि चीन की प्रणाली मां-बाप से भी मेहनत कराता है। हर अभिभावक को बच्चे की पढ़ाई पर रोज 10 मैसेज मिलते हैं। मेहनत, कंडक्ट, क्लास परफॉर्मेंस की जानकारी दी जाती है। चीन की शिक्षा प्रणाली हर बच्चे को एक ही मंत्र देती है कि मेहनत ही लाइफ स्टाइल है। स्कूल से निकल कर बच्चे सरकारी नौकरी की लाइन में नहीं लगते। वे दुनिया के बाजारों में धाक जमाते हैं।

कनाडा के स्कूलों में बोली जाती हैं 100 से ज्यादा भाषाएं

मनीष सिसोदिया ने कहा कि कनाडा के स्कूलों में 100 से ज्यादा भाषाएं बोली जाती हैं। बच्चे हर देश, नस्ल, संस्कृति, धर्म से आते हैं। कनाडा इस विभिन्नता से डरता नहीं। इसे अवसर मानता है। कनाडा की संसद शिक्षा के लक्ष्य तय करती है। हर उम्र तक बच्चे में कौन सी योग्यता होनी चाहिए, यह संसद तय करती है। स्कूल पाठ्यक्रम में तो विशेषज्ञ बनाते ही हैं, साथ ही लीडरशिप, प्रेजेंटेशन, कम्युनिकेशन, विजन बिल्डिंग, स्ट्रैटेजिक प्लानिंग, कम्युनिटी बिल्डिंग सिखाते हैं। भारत में ये एक्स्ट्रा करिकुलर माने जाते हैं। कनाडा में ये मेन करिकुलम का हिस्सा हैं। इसीलिए कनाडा शिक्षा में लीडर है।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि इसी तरह फिनलैंड भी दशकों से शिक्षा में नंबर वन है। सवाल यह नहीं कि फिनलैंड नंबर वन है। सवाल यह है कि वह इतने समय तक नंबर वन कैसे रहा? 16वीं सदी में फिनलैंड में नियम था कि बच्चा शादी के लायक तभी माना जाता था, जब वह धार्मिक पुस्तकें पढ़ सके। पढ़ाई, रोजगार या डिग्री के लिए नहीं थी, बल्कि यह सामाजिक जीवन की शर्त थी। 1947 तक उनकी प्रणाली बुनियादी थी। कोई स्पष्ट दिशा नहीं थी, लेकिन 1947 में सभी पार्टियों ने मिलकर नई प्रणाली बनाई।

फिनलैंड में टीचर बनना सबसे मुश्किल

मनीष सिसोदिया ने कहा कि 200 से ज्यादा मीटिंग्स हुईं। सभी प्राइवेट स्कूल सरकारी कर दिए गए। यह नियम लागू कर दिया गया कि 7 साल की उम्र से असली पढ़ाई शुरू होगी। इससे पहले बच्चा खेलेगा, कूदेगा और समझेगा, लेकिन एबीसीडी या नंबर नहीं सीखेगा। वहां सोचने, समझने, बात करने की शैली सिखाई जाती हैं। फिनलैंड में स्कूल इंस्पेक्टर नहीं हैं। सरकार टीचर्स की ट्रेनिंग पर खर्च करती है। उन्हें अपने टीचर्स पर भरोसा है। फिनलैंड में टीचर बनना सबसे मुश्किल है। टीचर यूनिवर्सिटी में दाखिला आईआईटी, आईआईएम से भी कठिन है। 5 साल की कठिन पढ़ाई करनी पड़ती है। यही फिनलैंड, सिंगापुर, कनाडा, चीन को शिक्षा में आगे ले गया।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि अब सवाल है कि भारत कौन सा मॉडल अपनाएगा? क्या हम टीचर्स पर भरोसा कर सकते हैं? क्या हम शिक्षा पर खर्च कर सकते हैं? क्या प्राइवेट स्कूलों की असमानता खत्म कर सकते हैं? हमें जापान या सिंगापुर की नकल नहीं करनी। हम भारत हैं। हमारी जरूरतें, जमीनी सच्चाइयां अलग हैं। देश तब बदलेगा, जब शिक्षा बदलेगी। शिक्षा तब बदलेगी, जब नेताओं की सोच बदलेगी। अगर नेताओं की सोच न बदले, तो नेता बदल दो। यह भारतीय होने के नाते हमारा काम है। हम अपने बच्चों के लिए जैसी शिक्षा चाहते हैं, वैसा नेता चुनें।

अभिषेक पाण्डेय

लेखक के बारे मेंअभिषेक पाण्डेयअभिषेक पाण्डेय, नवभारत टाइम्स ऑनलाइन में कंसल्टेंट राइटर हैं। उन्हें करंट अफेयर्स,राजनीति, क्राइम और जनसरोकार से जुड़ी खबरों पर काम करने का तीन वर्ष से अधिक का अनुभव है। साथ ही इन्होंने 2022 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव, लोकसभा चुनाव 2024 को काफी करीब से कवर किया है। वर्तमान में NBT (DIgital)में राष्ट्रीय खबरें,राजनीति और दिल्ली से जुड़ी खबरों पर कार्य कर रहे हैं। अभिषेक TIL समूह में जुड़ने से पहले दैनिक जागरण में बतौर सीनियर सब एडिटर के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने पत्रकारिता एवं जनसंचार में स्नातक की डिग्री हासिल की है। साथ ही गूगल द्वारा फेक न्यूज वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया है।… और पढ़ें



Source link

Share This Article
Twitter Email Copy Link Print
What do you think?
Love0
Sad0
Happy0
Sleepy0
Angry0
Dead0
Wink0
Previous Article How Dattatreya Accepted Parashuram as His Disciple – Sadhguru Reveals – Delhi News Daily
Next Article Microsoft Reaches $4 Trillion Valuation After Solid Results Microsoft Reaches $4 Trillion Valuation After Solid Results – Delhi News Daily
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

  • Bahrain airport traffic tops 4.46 million in H1 2025 as arrivals and departures near balance | World News – Times of India – Delhi News Daily
  • US tariffs to hurt textile, apparel exporters; govt should come to rescue: CITI – Delhi News Daily
  • Kuwait cracks down on largest-ever Lyrica trafficking ring: 800,000 capsules seized in major bust! | World News – Times of India – Delhi News Daily
  • Studying in Dubai? Here’s how to get the new dh 100‑a‑month student parking pass | World News – Times of India – Delhi News Daily
  • UAE heatwave hits record 51.8°C in Al Ain’s Sweihan: Dust alerts sounded as hot winds sweep nation! | World News – Times of India – Delhi News Daily

Recent Comments

No comments to show.

You Might Also Like

Entertainment

Hrithik Roshan joins Shah Rukh Khan, Salman Khan, and Aamir Khan in YRF profit-sharing deal; earns Rs 50 crore for War 2: REPORT | – Times of India – Delhi News Daily

Hrithik Roshan is now a profit-sharing partner for War 2. He joins Shah Rukh Khan, Salman Khan and Aamir Khan…

5 Min Read
Entertainment

Aamir Khan’s Sitaare Zameen Par opens with decent advance booking of nearly Rs 4 crore | Hindi Movie News – Times of India – Delhi News Daily

Aamir Khan makes his return with 'Sitaare Zameen Par,' directed by R.S. Prasanna, also marking Genelia D’Souza's comeback. The film…

5 Min Read
Entertainment

सराय काले खां स्टेशन तैयार, ट्रेन का इंतजार, साल के अंत तक यहां से चलने लगेगी नमो भारत ट्रेन – Delhi News Daily

न्यू अशोक नगर से सराय काले खां तक नमो भारत ट्रेन का ट्रायल रन पूरा हो गया है। एनसीआरटीसी का…

4 Min Read
Entertainment

Bodycam Footage Reveals What REALLY Happened Before Cop Shot Teen at Ohio Pool | WATCH – Delhi News Daily

Bodycam Footage Reveals What REALLY Happened Before Cop Shot Teen at Ohio Pool | WATCH Source link

0 Min Read

Delhi News Daily

© Delhi News Daily Network.

Incognito Web Technologies

Welcome Back!

Sign in to your account

Username or Email Address
Password

Lost your password?