MCD की पब्लिक हेल्थ और वर्क्स जैसी महत्वपूर्ण कमिटियों सहित 11 स्पेशल कमिटियों का चुनाव बुधवार को पूरा हो गया। हरीश ओबेरॉय को गार्डन कमिटी का चेयरमैन और रूनाक्षी शर्मा को डिप्टी चेयरमैन बनाया गया है।

चेयरमैन घोषित किए गए
संदीप कपूर को चेयरमैन और पर्यावरण कमिटी धर्मवीर सिंह को डिप्टी चेयरमैन पद पर विजयी घोषित किया गया। विनीत बोहरा की अपॉइंटमेंट और प्रमोशन कमिटी के चेयरमैन और ब्रिजेश सिंह को डिप्टी चेयरमैन, प्रीति को वर्क्स कमिटी की चेयरमैन और शरद कपूर को डिप्टी चेयरमैन विजयी घोषित किया गया।
सभी प्रमुख पदों पर BJP के नेता जीते
हरीश ओबेरॉय को गार्डन कमिटी का चेयरमैन और रूनाक्षी शर्मा को डिप्टी चेयरमैन बनाया गया है। रितु गोयल को लॉ कमिटी की चेयरमैन और आरती चावला को डिप्टी चेयरमैन बनाया गया है। सीमा पंडित को कोड ऑफ कंडक्ट कमिटी की चेयरमैन और सुमन त्यागी को डिप्टी चेयरमैन घोषित किया गया। डीएमसी एक्ट की धारा 51 और 52 में एमसीडी की अलग-अलग समितियों के गठन का प्रावधान है।