Sign In

Delhi News Daily

  • Home
  • Fashion
  • Business
  • World News
  • Technology
  • Sports
  • Politics
  • Lifestyle
  • Entertainment
Reading: दिल्ली-NCR में आवारा कुत्तों को सड़कों से हटाने का निर्देश, कपिल मिश्रा बोले- भय से मिलेगी मुक्ति – Delhi News Daily
Share

Delhi News Daily

Font ResizerAa
Search
Have an existing account? Sign In
Follow US
© 2022 Foxiz News Network. Ruby Design Company. All Rights Reserved.
Delhi News Daily > Blog > Entertainment > दिल्ली-NCR में आवारा कुत्तों को सड़कों से हटाने का निर्देश, कपिल मिश्रा बोले- भय से मिलेगी मुक्ति – Delhi News Daily
Entertainment

दिल्ली-NCR में आवारा कुत्तों को सड़कों से हटाने का निर्देश, कपिल मिश्रा बोले- भय से मिलेगी मुक्ति – Delhi News Daily

delhinewsdaily
Last updated: August 11, 2025 10:03 am
delhinewsdaily
Share
SHARE


दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने सुप्रीम कोर्ट के आवारा कुत्तों को पकड़कर शेल्टर में रखने के आदेश का स्वागत किया है। बीजेपी नेता विजय गोयल ने भी इस फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि इससे कुत्तों के काटने की घटनाओं में कमी आएगी, जिससे बच्चे, महिलाएं और बुजुर्गों को राहत मिलेगी।

supreme court stray dogs order
नई दिल्लीः दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा ने आवारा कुत्तों को पकड़कर डॉग शेल्टर में रखने के सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का यह आदेश दिल्ली को रेबीज और बेसहारा पशुओं के भय से मुक्ति एक रास्ता दिखाता है।

कपिल मिश्रा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का ये ऑर्डर दिल्ली को रेबीज और बेसहारा पशुओं के भय से मुक्ति एक रास्ता दिखाता है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली सरकार का पशु विभाग सभी एजेंसियों के साथ मिलकर इस आदेश का अध्ययन करके इसको समुचित लागू करने की दिशा में आगे बढ़ेगा। इस आदेश को समयबद्ध तरीके पूर्णतया लागू करते हुए बेसहारा पशुओं के समुचित कल्याण का विशेष ध्यान भी रखा जाएगा।

वहीं बीजेपी नेता विजय गोयल ने कहा कि आज आवारा कुत्तों के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट ने हमारी ‘ नो डॉग्स ऑन स्ट्रीट पॉलिसी ‘ की मांग का समर्थन किया है। सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि अगले 8 हफ्तों में सभी आवारा कुत्तों को शेल्टर में भेजा जाए।

विजय गोयल ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि दिल्ली सरकार इस पर तुरंत कार्रवाई करेगी। इस कदम से रोज़ाना सामने आने वाले लगभग दो हज़ार कुत्तों के काटने के मामलों में कमी आएगी और खासतौर पर बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग जो सबसे अधिक शिकार हो रहे थे,उन्हें राहत मिलेगी।’

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को दिल्ली में आवारा कुत्तों की समस्या को बेहद गंभीर बताते हुए दिल्ली सरकार और नगर निकाय को तुरंत सभी इलाकों से आवारा कुत्तों को पकड़कर डॉग शेल्टर में रखने का निर्देश दिया। शीर्ष अदालत ने 28 जुलाई को आवारा कुत्तों से त्रस्त शहर, बच्चे भुगत रहे कीमत से संबंधित खबर पर स्वतः संज्ञान लिया था। अदालत ने संज्ञान लिया कि किस प्रकार नवजात शिशु,बच्चे और बुज़ुर्ग अवैक्सीनेटेड आवारा कुत्तों के काटने के कारण रेबीज जैसी घातक बीमारी का शिकार हो रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने आज इस मामल में आदेश पारित किया।

वरुण शैलेश

लेखक के बारे मेंवरुण शैलेशवरुण शैलेश, नवभारत टाइम्स ऑनलाइन में असिस्टेंट न्यूज एडिटर हैं। वे करंट अफेयर्स, राजनीति, सोशल इश्यूज और फीचर का 15 साल से ज्यादा का अनुभव रखते हैं। 2009 में न्यूज एजेंसी IANS से करियर की शुरुआत की। हिंदुस्तान (हिंदुस्टान टाइम्स ग्रुप) के सेंट्रल डेस्क पर 5 साल से अधिक समय तक रहे। इसके बाद दैनिक जागरण के नेशनल एडिशन का संपादकीय पेज संभाला। सात साल से ज्यादा समय प्रिंट मीडिया में काम करने के बाद उन्होंने 2018 में आजतक (वेबसाइट) जॉइन किया, जहां उन्होंने मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव 2018 और लोकसभा चुनाव 2019 कवर किया। इंटरनेशनल और लाइफस्टाइल टीम को लीड किया। 2021 में दैनिक भास्कर डिजिटल टीम में पहुंचे, जहां वुमन टीम को लीड किया। इस दौरान उन्होंने फूड, कल्चर, रिलेशनशिप पर लिखा। अब NBT डिजिटल टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने प्रतिष्ठित संस्थान इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेन (IIMC) दिल्ली से पत्रकारिता की पढ़ाई की है।… और पढ़ें