विजिलेंस टीम का एक्शन
दिल्ली पुलिस की विजिलेंस टीम ने आरोपी को उस रकम के साथ गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ करप्शन एक्ट के तहत केस भी दर्ज कर लिया गया है। विजिलेंस यूनिट में तैनात पुलिस सूत्र ने बताया, रोहतक निवासी दीपक ने 4 नवंबर को विजिलेंस यूनिट में कृष्णा नगर थाने के ASI के खिलाफ शिकायत दी थी। जिसमें उसने बताया था कि कांति नगर में रहने वाले रिषभ से 11 लाख रुपये लेने थे। जिसकी एवज में रिषभ ने दीपक को अपनी ओरा कार बेच दी थी। उसने कार की आरसी और फॉर्म 29 और 30 भी साइन कर के 31 मई को दीपक को दिए थे। हालांकि उसने कार अभी अपने नाम नहीं करवाई थी।
कृष्णा नगर थाने में तैनात एएसआई पर आरोप
25 अक्टूबर को दीपक के पास एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉलर ने खुद को दिल्ली के कृष्णा नगर थाने में तैनात ASI बताया। साथ ही कहा कि रिषभ ने तुम्हारे खिलाफ कार छीनने की शिकायत दी है। दो दिन बाद दीपक ASI से जाकर थाने में मिला। सारे दस्तावेज और चेक दिखाए। आरोप था कि ASI ने सब दस्तावेज अपने पास रख लिए। साथ ही उसे धमकी दी, गाड़ी और दो लाख रुपये बतौर रिश्वत लेकर आओ नहीं तो तुम्हारे खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दूंगा।
कमरे में ASI, शिकायतकर्ता और वो
4 नवंबर को दीपक की शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस टीम ने 500 रुपये के 20 नोट पर खास कैमिकल लगाकर दीपक को दे दिए। पुलिस टीम उसके साथ कृष्णा नगर थाने पहुंची। ASI ने दीपक को पहली मंजिल के कमरा नंबर-20 में बुलाया। साथ गए बाकी लोगों को बाहर भेज दिया। अंदर पुलिसकर्मी और दीपक के अलावा रिषभ भी था। कुछ देर बाद दीपक नीचे आया और वहां खड़ी पुलिस टीम को बताया कि ASI ने अपनी दराज में उससे ही रिश्वत वाली रकम रखवाई है। साथ ही उससे जबरन समझौता भी साइन करवा लिया है।
इसके बाद विजिलेंस की टीम ASI के कमरे में पहुंची और तलाशी ली। दराज से दस हजार रुपये बरामद हुए। साथ ही उसकी फाइल से दीपक और रिषभ के बीच जो उसने समझौता करवाया था, उसके दस्तावेज भी मिल गए। जिसके बाद ASI को गिरफ्तार कर लिया गया।
SHO पर होगा एक्शन?
थाने में सीबीआई रेड हो तो SHO पर एक्शन लेने के दिशा निर्देश हैं। मगर जब पुलिस की विजिलेंस यूनिट रेड कर रही है, तो ऐसा देखने को नहीं मिल रहा है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि अगर SHO की नाक के नीचे यह सब हो रहा है तो क्या उसकी जिम्मेदारी नहीं बनती। इसलिए इस मामले पर आला अधिकारियों से SHO के खिलाफ कोई एक्शन होने के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा जल्द ही तय करेंगे।
चावलों में मिली 3.8 लाख की स्कॉच-विस्की, दो अरेस्ट
आउटर-नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट के एएटीएस स्टाफ ने किराने के सामान की आड़ में इंपोर्टेड शराब की तस्करी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी मंजीत (36) और संतोष (20) के ट्रक से 82 शराब की बोतल बरामद की गई हैं। आरोपियों के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे जब्त कर लिया गया है।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, 6 नवंबर को स्टाफ को सूचना मिली थी कि किराने की आड़ में शराब तस्करी हो रही है। सूचना के आधार पर एक टीम को रेड के लिए तैयार किया गया। टीम ने बकौली-हामिदपुर रोड पर जांच कर संदिग्ध ट्रक को रोक लिया। ट्रक की जांच की गई तो उसमें लगभग 500 बोरी चावल की थीं। जब उन बोरियों की जांच की गई तो चावल की 82 बोरियों में इंपोर्टेड शराब की एक-एक बोतल छिपी मिली। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वह यह शराब और चावल की बोरियों हैदराबाद ले जा रहे थे। बरामद शराब की कीमत 3.8 लाख रुपये है।