मृतक बुजुर्ग की पहचान सचिदानंद के रूप में हुई है। वह परिवार के साथ संगम विहार इलाके में रहते थे। उनके बेटे नीरज कुमार के बयान पर तिलक मार्ग थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि 12 सितंबर की सुबह उन्होंने संगम विहार अपने घर जाने के लिए सुबह करीब 5 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ऑटो लिया था। उनके साथ उनके पिता, पत्नी कुमारी सलमा, बेटे यशराज और हर्षराज भी थे। जैसे ही ऑटो सिकंदरा रोड से मथुरा रोड रेट लाइट की तरफ ग्रीन सिग्नल होने के बाद आगे निकला।
ऑटो में जोरदार टक्कर
एक बीएमडब्ल्यू कार ने उनके ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही ऑटो कई बार पलटी खाकर दूर जाकर गिरा। उनके पिता और बेटे यशराज को ज्यादा चोट लगी। उन्हें और पत्नी को पैर, कमर और गर्दन में काफी चोट लगी। पीछे से आ रही एक कार में सवार लोगों ने उनके पिता और यशराज को तुरंत एलएनजेपी हॉस्पिटल पहुंचाया। ऑटो ड्राइवर ने पीसीआर कॉल करके मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंची पीसीआर ने उन्हें, उनकी पत्नी और बेटे को लेडी हार्डिंग अस्पताल पहुंचाया। वहां से इलाज कराने के बाद सभी एलएनजेपी हॉस्पिटल पहुंचे। तीन दिन बाद पिता की हालत ज्यादा खराब हो गई। उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया। शुक्रवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने क्या ऐक्शन लिया?
उधर थाना पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो वहां पर दिल्ली नंबर का ऑटो और हिमाचल नंबर की एक बीएमडब्ल्यू कार मिली। ऑटो ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि उसका कार वाले से लिखित में समझौता हो गया है। लेकिन कई दिन बाद पीड़ित नीरज कुमार के बयान पर पुलिस मामला दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश कर रही है। नीरज ने पुलिस को बताया कि वह इलाज के चक्कर में एलएनजेपी हॉस्पिटल में बिजी थे।
पहले हुआ था समझौता, मौत के बाद गिरफ्तार
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हादसे वाले दिन BMW कार सवार ने आटो ड्राइवर से समझौता कर लिया था और अस्पताल में इलाज कराने में मदद की बात कही थी। जब इस मामले में बुजुर्ग की हालत सीरियस हो गई तो पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया। बाद में उसे जमानत मिल गई। पुलिस के अनुसार कार सवार शख्स गाजियाबाद का बिजनेसमैन है। जिसकी पहचान नितिन कोहली के रूप में हुई है। वह मूलरूप से हिमाचल प्रदेश के कांगरा का रहने वाला है। वह एक्सीडेंट वाले दिन सुबह हिमाचल प्रदेश से बीएमडब्ल्यू की स्पोर्ट कार से बिजनेस के सिलसिले में आया था। तभी हादसा हो गया। अब बुजुर्ग की मौत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।