रविवार दिल्ली धौला कुआं के पास बीएमडब्लू कार हादसे में वित्त मंत्रालय के अधिकारी की जान चली गई और उनकी पत्नी घायल हैं। इस मामले में आरोपी गगनप्रीत कौर के पति का बयान दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया। गगनप्रीत के पति ने पुलिस को बताया कि वह यह नहीं बता सकते कि दुर्घटना कैसे हुई।

रविवार धौला कुआं के पास हुए हादसे में वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी नवजोत सिंह की मौत हो गई और उनकी पत्नी संदीप कौर घायल हो गईं। यह मामला तब सुर्खियों में आया जब पुलिस को पता चला कि पीड़ितों को दुर्घटनास्थल से लगभग 19 किलोमीटर दूर उत्तरी दिल्ली के न्यूलाइफ अस्पताल ले जाया गया था। बताया जा रहा है कि यह अस्पताल गगनप्रीत के एक रिश्तेदार का है। पुलिस ने मेडिकल साक्ष्यों से छेड़छाड़ की संभावना की जांच के लिए अस्पताल के रिकॉर्ड जब्त कर लिए हैं।
बीएमडब्लू चला रही गगनप्रीत कौर पर भारतीय न्याय संहिता के तहत गैर इरादतन हत्या और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। नवजोत सिंह की पत्नी संदीप कौर ने अपने बयान में कहा है कि उसने गगनप्रीत से बार-बार कहा था कि उन्हें तुरंत इलाज के लिए पास के हॉस्पिटल ले जाएं, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।
जब दुर्घटना हुई, तब नवजोत सिंह का परिवार धौला कुआं होते हुए हरि नगर जा रहा था। नवजोत सिंह के बेटे ने कहा उन्हें पास के अस्पताल ले जाने के बजाय, उन्हें दुर्घटनास्थल से कई किलोमीटर दूर ले जाया गया। मेरी मां के सिर में चोट लगी, हालांकि उन्होंने हेलमेट पहना हुआ था। उन्होंने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का भी आरोप लगाया और दावा किया कि उनकी मां अपनी जख्मी हालत के बावजूद लॉबी में इंतजार करती रहीं।
