क्या है मामला?
सीबीआई ने अवैध सट्टेबाजी गिरोह को संचालित करने की अनुमति देने के लिए कथित तौर पर एक लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में दिल्ली पुलिस के 3 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। ख्याला पुलिस थाने के रघुबीर नगर पुलिस चौकी में तैनात उपनिरीक्षक सुदीप पुनिया, हेड कांस्टेबल अजय कुमार और कांस्टेबल रामबीर ने कथित तौर पर शिकायतकर्ता से सट्टा गतिविधियां जारी रखने की इजाजत देने के लिए ढाई लाख रुपये की मांग की थी।
सीबीआई के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘इसके अलावा, यह आरोप लगाया गया कि आरोपियों ने शिकायतकर्ता को यह भी धमकी दी कि यदि वह मांगी गई रिश्वत की राशि का भुगतान करने में विफल रहती है तो वे उसे और उसके बेटों को झूठे मामलों में जेल भेज देंगे।’
जाल बिछाकर दबोचा
अधिकारियों ने बताया कि तीनों को एक जाल बिछाकर उस समय गिरफ्तार किया गया जब वे कथित तौर पर रिश्वत की कुल राशि में से एक लाख रुपये ले रहे थे। सीबीआई के प्रवक्ता ने कहा, ‘तीनों आरोपियों के घर और ठिकानों की तलाशी ली जा रही है।’ यह घटना दिल्ली पुलिस की छवि पर एक बड़ा धब्बा है। एक तरफ पुलिस आम जनता की सुरक्षा के लिए काम करती है, वहीं दूसरी तरफ कुछ पुलिसवाले रिश्वतखोरी जैसे गैरकानूनी कामों में लिप्त पाए जाते हैं।