सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया पर जूता उछालने वाले वकील को कड़कड़डूमा कोर्ट में कुछ वकीलों ने पीट दिया। यह घटना मंगलवार की है।
नई दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया पर जूता उछालने वाले वकील को कड़कड़डूमा कोर्ट में कुछ वकीलों ने पीट दिया। यह घटना मंगलवार की है। सूत्रों ने बताया कि पिछले दिनों जूता फेंकने वाले वकील को कड़कड़डूमा कोर्ट में कुछ वकीलों ने मंगलवार को पीट दिया।
कुछ समय पहले सुप्रीम कोर्ट में तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश (CJI) बी.आर. गवई पर जूता फेंकने की कोशिश करने वाले वकील राकेश किशोर को कड़कड़डूमा कोर्ट में अन्य वकीलों ने पीटा। इससे पहले बार काउंसिल ने उन्हें निलंबित कर दिया था और सुप्रीम कोर्ट ने अवमानना कार्रवाई से इनकार कर दिया था।
जूता उछालने की घटना के बाद बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने अधिवक्ता राकेश किशोर का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था। अदालती कार्यवाही के दौरान मुख्य न्यायाधीश पर जूता फेंकने का प्रयास करने वाले किशोर को आगे की अनुशासनात्मक कार्रवाई तक देश भर की किसी भी अदालत, न्यायाधिकरण या कानूनी प्राधिकरण में वकालत करने से प्रतिबंधित कर दिया गया था।
लेखक के बारे मेंवरुण शैलेशवरुण शैलेश, नवभारत टाइम्स ऑनलाइन में असिस्टेंट न्यूज एडिटर हैं। वे करंट अफेयर्स, राजनीति, सोशल इश्यूज और फीचर का 15 साल से ज्यादा का अनुभव रखते हैं। 2009 में न्यूज एजेंसी IANS से करियर की शुरुआत की। हिंदुस्तान (हिंदुस्टान टाइम्स ग्रुप) के सेंट्रल डेस्क पर 5 साल से अधिक समय तक रहे। इसके बाद दैनिक जागरण के नेशनल एडिशन का संपादकीय पेज संभाला। सात साल से ज्यादा समय प्रिंट मीडिया में काम करने के बाद उन्होंने 2018 में आजतक (वेबसाइट) जॉइन किया, जहां उन्होंने मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव 2018 और लोकसभा चुनाव 2019 कवर किया। इंटरनेशनल और लाइफस्टाइल टीम को लीड किया। 2021 में दैनिक भास्कर डिजिटल टीम में पहुंचे, जहां वुमन टीम को लीड किया। इस दौरान उन्होंने फूड, कल्चर, रिलेशनशिप पर लिखा। अब NBT डिजिटल टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने प्रतिष्ठित संस्थान इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेन (IIMC) दिल्ली से पत्रकारिता की पढ़ाई की है।… और पढ़ें