वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एसबीके सिंह को दिल्ली का महानिदेशक (कारागार) नियुक्त किया गया है। वह पहले महानिदेशक (होमगार्ड) का प्रभार संभाल रहे थे और उन्हें दिल्ली पुलिस आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया था।

भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के वरिष्ठ अधिकारी एसबीके सिंह को दिल्ली का महानिदेशक (कारागार) नियुक्त किया गया है। एक सरकारी आदेश से यह जानकारी सामने आई है। एजीएमयूटी कैडर के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी सिंह महानिदेशक (होमगार्ड) का प्रभार संभाल रहे थे। उन्हें गृह मंत्रालय की ओर से 31 जुलाई को जारी आदेश के तहत दिल्ली पुलिस आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था।
बृहस्पतिवार को 1992 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सतीश गोलचा, जो महानिदेशक (कारागर) के पद पर कार्यरत थे, को दिल्ली पुलिस आयुक्त बनाया गया। वह सिंह की जगह लेंगे, जो सिर्फ 21 दिनों तक इस पद पर रहे। वहीं, सिंह अब गोलचा के स्थान पर डीजी (कारागार) का पद संभालेंगे।
सरकारी आदेश के मुताबिक, ‘माननीय उपराज्यपाल ने एजीएमयूटी कैडर के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी एसबीके सिंह, जो महानिदेशक (होमगार्ड) का प्रभार संभाल रहे थे, को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित कर महानिदेशक (कारागार) के पद पर नियुक्त किया है।’ पुलिस आयुक्त के रूप में गोलचा की नियुक्ति दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर बुधवार को उनके सिविल लाइंस स्थित कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान हुए हमले के एक दिन बाद हुई। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि इस नियुक्ति का हमले से कोई लेना-देना नहीं है।