आतिशी के पास 76.93 लाख की संपत्ति
मुख्यमंत्री आतिशी ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। इसमें उन्होंने अपने पास 76.93 लाख रुपये की कुल संपत्ति होने का ऐलान किया। उन्होंने नॉमिनेशन पेपर में खुलासा किया कि उनके नाम पर कोई कार या मकान नहीं है। वह दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री हैं। पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के पिछले साल इस्तीफा देने पर सात सितंबर को आतिशी ने मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभाली।
चुनावी हलफनामे में किया संपत्ति का खुलासा
चुनाव आयोग को आतिशी की ओर से सौंपे गए हलफनामे के अनुसार, उनकी चल संपत्ति में 30,000 रुपये नकद हैं। एक लाख रुपये के सोने के जेवर है। इसके अलावा बैंक खातों में जमा 75 लाख रुपये की फिक्स डिपॉजिट और बचत शामिल है। हलफनामे से यह भी पता चला है कि आतिशी के पास कोई अचल संपत्ति नहीं है। साल 2020 के पिछले विधानसभा चुनाव के बाद से आतिशी की वित्तीय संपत्ति में 17.14 लाख रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
पिछले चुनाव में थी 59.79 लाख की संपत्ति
पिछले चुनाव में आतिशी ने 59.79 लाख रुपये की कुल संपत्ति घोषित की थी। तब भी, उनके पास कोई कार, घर या अन्य अचल संपत्ति नहीं थी। वित्त वर्ष 2023-24 में उनकी आय 9,62,860 रुपये रही, जो 2022-23 में 4,72,680 रुपये थी। नामांकन दाखिल करने के बाद आतिशी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति के अवसर पर मैंने अपना नामांकन दाखिल किया है। मुझे उम्मीद है कि जैसे मुझे कालकाजी की जनता से पहले भी प्यार मिला है, वैसे ही आगे भी मिलता रहेगा।
सीएम आतिशी की शैक्षिक योग्यता
सीएम आतिशी साइंस में पोस्ट ग्रेजुएट हैं, उन्होंने 2006 में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से ये डिग्री प्राप्त की है। नॉमिनेशन पेपर उन्होंने सर्वोच्च शैक्षणिक योग्यता की जानकारी दी है। हलफनामे से आतिशी के सरनेम को लेकर संदेह भी दूर हो गया है। आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट से अपना उपनाम ‘मार्लेना’ हटा दिया है, लेकिन हलफनामे के अनुसार उनका नाम अब भी आतिशी मार्लेना है।
आतिशी का मुकाबला रमेश बिधूड़ी और अलका लांबा से
इस चुनाव में आतिशी दक्षिण दिल्ली की हाई-प्रोफाइल कालकाजी सीट से दावेदारी कर रही हैं। यहां उनका मुकाबला बीजेपी के रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस की अलका लांबा से है। साल 2020 के पिछले चुनाव में आतिशी ने बीजेपी के धरमबीर को हराकर 11,000 से अधिक मतों के अंतर से यह सीट जीती थी। आतिशी को पहले 13 जनवरी को रोड शो के बाद नामांकन दाखिल करना था, लेकिन कार्यक्रम में देरी होने की वजह से वह तीन बजे की समयसीमा से चूक गईं। हालांकि, मंगलवार को उन्होंने सफलतापूर्वक अपना नामांकन दाखिल कर दिया।