परिसर के आखिरी हिस्से में सीएम का ऑफिस है। पहले उसके बाहर अरविंद केजरीवाल के नाम की नेम प्लेट लगी हुई थी। उसे हटाकर अब वहां आतिशी की नेम प्लेट लगा दी गई है। सीएम ऑफिस के आस-पास काफी संख्या में महिला सुरक्षाकर्मी भी तैनात नजर आईं, जबकि पहले ज्यादातर पुरुष सुरक्षाकर्मी ही नजर आते थे। सदन के अंदर का नजारा भी काफी बदला हुआ नजर आया। चूंकि अरविंद केजरीवाल अब मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे चुके हैं और केवल नई दिल्ली के विधायक हैं, ऐसे में सदन के अंदर का सिटिंग अरैंजमेंट भी बदल दिया गया है। इस संबंध में स्पीकर रामनिवास गोयल ने गुरुवार को एक नया आदेश जारी किया।
अब कहां बैठेंगे केजरीवाल और मनीष सिसोदिया?
पहले केजरीवाल स्पीकर की चेयर के ठीक दाहिनी ओर पहली सीट पर बैठते थे और मनीष सिसोदिया उप-मुख्यमंत्री के रूप में उनके ठीक बगल में दूसरे नंबर की सीट पर बैठते थे। मगर अब पहली सीट मुख्यमंत्री आतिशी को और दूसरी सीट मंत्री सौरभ भारद्वाज को अलॉट कर दी गई है। केजरीवाल अब स्पीकर की चेयर के ठीक सामने सीट नंबर 41 पर बैठेंगे, जबकि मनीष सिसोदिया उनके बगल में 40 नंबर सीट पर बैठेंगे। मंत्री कैलाश गहलोत भी अब 2 नंबर सीट के बजाय 8 नंबर सीट पर बैठेंगे। कैबिनेट के नए मंत्री मुकेश अहलावत पहले 18 नंबर सीट पर बैठते थे, अब वह 14 नंबर सीट पर बैठेंगे। इमरान हुसैन भी अब 14 के बजाय 13 नंबर सीट पर बैठेंगे।
इन विधायकों को मिली नई सीट
दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए द्वारका के विधायक विनय मिश्रा को भी नई सीट मिली है। वह अब पीछे 36 नंबर सीट के बजाय आगे की तरफ 19 नंबर सीट पर बैठेंगे। नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता स्पीकर की सीट के ठीक बगल में बायीं ओर 100 नंबर सीट पर बैठेंगे, जबकि पहले वह 94 नंबर सीट पर बैठते थे। उनकी पुरानी सीट अब बीजेपी विधायक अजय महावर को अलॉट कर दी गई है। आम आदमी पार्टी के विधायक गिरीश सोनी, सोमनाथ भारती और ऋतुराज गोविंद की सीटें भी बदली गई हैं।
विधायक राजकुमार आनंद और करतार सिंह तंवर के निष्कासन और राजेंद्र पाल गौतम व रामवीर सिंह बिधूड़ी के इस्तीफों की वजह से सदन में विधायकों की चार सीटें भी अब खाली हो गई हैं। गुरुवार को सत्र के दूसरे हाफ में केजरीवाल और सिसोदिया पहली बार नई सीटों पर बैठे नजर आए। उनके सदन में आने पर सत्ता पक्ष के विधायकों ने नारे लगाकर और मेजें थपथपाकर उनका स्वागत किया। जमानत पर रिहा हुए पूर्व उप-मुख्यंमत्री मनीष सिसोदिया डेढ़ साल से ज्यादा समय बाद गुरुवार को पहली बार सदन में नजर आए।