केजरीवाल का पीएम मोदी पर निशाना, फिर दोहराई 75 साल वाली बा
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली विधानसभा सत्र के पहले दिन अपनी गिरफ्तारी, दिल्ली के विकास और पीएम मोदी पर निशाना साध। केजरीवाल ने सदन में बोलते हुए कहा कि पीएम मोदी के पास अथाह पैसा है, लेकिन पीएम मोदी भगवान नहीं हैं। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आपने मेरी गैरमौजूदगी में सभी सड़कों का काम बंद करा दिया। आप मेरे न रहने पर सड़कें बनवा देते। केजरीवाल ने आगे कहा कि मैंने ज्वाइंट कमिश्नर के रूप में इस्तीफा दे दिया था। कब मुझसे किसी ने इस्तीफा नहीं मांगा। जब हमने अन्ना आंदोलन के बाद 2013 में सरकार बनाई, तब भी मैंने जब इस्तीफा दिया, किसी ने तब भी नहीं मंगाा था। कुर्सी छोड़ना आसान नहीं होता। अरविंद केजरीवाल ने फिर वह बात दोहराते हुए कहा कि मोदी ने आडवाणी, मुरली मनोहर लाल जोशी से इस्तीफा ले लिया। केजरीवाल ने आगे कहा कि 75 साल वाला रूल पीएम मोदी पर क्यों नहीं लागू होता?
क्या विधानसभा में भी कुर्सी खाली छोड़ेंगी आतिशी?
आतिशी ने मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम ऑफिस में केजरीवाल की पुरानी कुर्सी को खाली छोड़ा और नई कुर्सी पर बैठीं। उन्होंने कहा कि वो भरत की तरह केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनाने के लिए काम कर रही हैं। लेकिन विधानसभा में आतिशी क्या करेंगी, इस पर सबकी निगाहें हैं। दरअसल मुख्यमंत्री सदन का नेता भी होता है। ऐसे में स्पीकर के आसन के ठीक सामने वाली पहली कुर्सी सीएम के लिए रिजर्व होती है। वहीं नेता विपक्ष की कुर्सी इसके 90 डिग्री पर होती है। फिलहाल सबके मन में यही सवाल है कि क्या विधानसभा सत्र में आतिशी नेता सदन की कुर्सी पर बैठेंगी या फिर उसे भी खाली छोड़ा जाएगा।
विधानसभा में जनता के मुद्दों पर ही होगी चर्चा: विजेंद्र गुप्ता
गुरुवार को विधानसभा सत्र के दौरान सरकार को घेरने को लेकर रणनीतियों पर चर्चा के लिए बुधवार को विधानसभा में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने बीजेपी विधायकों के साथ मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान सिर्फ जनता के मुद्दों पर ही चर्चा होगी, आप आदमी पार्टी को अपनी बातें कहने के लिए विधानसभा सत्र का दुरुपयोग नहीं करने दिया जाएगा। बीजेपी विधायक इसका विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि ईमानदारी का तमगा लगाकर घुमने वाले अरविंद केजरीवाल और आप विधायक पिछले 10 साल में भ्रष्टाचार की मिसाल कायम कर चुके हैं।
इन मुद्दों पर सरकार को घेरेगा विपक्ष
विजेंद्र गुप्ता ने कहा, दिल्ली सरकार में कोई भी ऐसा विभाग नहीं है, जहां भ्रष्टाचार के मामले न हो। यह पहली बार है कि मॉनसून में जलभराव से 50 लोगों की मौत हो गई, लेकिन सरकार ने कुछ नहीं किया। कैग की 11 रिपोर्ट्स लंबे समय से लंबित है, लेकिन दिल्ली सरकार उन्हें सदन में पेश नहीं कर रही है। गरीबों को राशन कार्ड न देना, बुजुर्गों की पेंशन, प्रदूषण सहित कई मामले हैं, जिस पर विधानसभा में चर्चा होनी चाहिए। लेकिन, आम आदमी पार्टी सरकार और पार्टी के नेता हमेशा ही विधानसभा सत्र को अपनी बातें करने के लिए इस्तेमाल करते हैं। लोगों की समस्याओं पर चर्चा करने से दूर भागते हैं। लेकिन, इस बार बीजेपी विधायक ऐसा नहीं होने देंगे। अगर आम आदमी पार्टी विधानसभा सत्र में जनता के मुद्दों पर चर्चा नहीं करती है, तो बीजेपी इसका विरोध करेगी। गुप्ता ने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार आप विधायकों के विधानसभा क्षेत्रों में तो सीसीटीवी लगवा रही है, लेकिन बीजेपी विधायकों के विधानसभा क्षेत्र में सीसीटीवी नहीं लगाए जा रहे हैं। गुप्ता ने कहा कि विधानसभा में चर्चा के लिए कई मुद्दे हैं। दो दिनों के विधानसभा सत्र के दौरान सभी मुद्दों पर चर्चा नहीं हो सकती। इसलिए विधानसभा में सत्र दो दिन और बढ़ाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष से मांग की गई है।