24 मार्च से शुरू होगा बजट सत्र
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, “सभी वर्गों का जीवन स्तर सुधारने का जो वादा हमने किया और दिल्ली को विश्व स्तरीय राजधानी बनाने का हमारा जो उद्देश्य है इस बजट में उसे पूरा करने हेतू सुझाव के लिए हमने 3 मार्च को एक ई-मेल आईडी और एक व्हाट्सएप नंबर की घोषणा की थी। हमारा यह(बजट सत्र) 24 मार्च से शुरू होगा।”
जनता ने सुझावों को ध्यान में रखकर तैयार किया बजट
उन्होंने कहा कि ई-मेल के माध्यम से हमें 3,303 सुझाव प्राप्त हुए और व्हाट्सएप नंबर से हमें 6,982 सुझाव प्राप्त हुए हैं। सभी सुझाव विकसित दिल्ली बजट का प्रारूप तैयार करने में बहुत काम काम आए हैं। सभी वर्गों से मिलकर हमने जन संवाद किया और उस जन संवाद के माध्यम से उनके सुझाव, उनकी अपेक्षाएं जानीं क्योंकि दिल्ली का यह बजट सरकार का नहीं बल्कि दिल्ली की जनता का बजट है और दिल्ली के बजट में कोई भी वर्ग हमारी योजनाओं से अछूता ना रहे इसका भी ध्यान हमने रखा।
‘विकसित दिल्ली के सपने को पूरा करेगा बजट’
सीएम रेखा ने कहा, हमारी सरकार दिल्ली वासियों की भागीदारी के लिए उन्हें धन्यवाद करती है। यह बजट एक सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। हमने दिल्ली वासियों से प्राप्त सुझावों को प्राथमिकता भी दी है और उनकी अपेक्षाओं का ध्यान भी रखा है। प्रधानमंत्री का जो विकसित दिल्ली का स्वप्न है उसे पूरा करने की दिशा में हर पहलू का ध्यान रखा जाएगा। सोमवार सुबह 9 बजे दिल्ली विधानसभा परिसर में खीर सेरेमनी के साथ इस बजट सत्र की शुरूआत की जाएगी।”