दिल्ली के मदनपुर खादर इलाके में रहने वाली एक महिला से लाखों रुपये ठग लिए। आरोप है कि एक जालसाज ने महिला के पास कॉल कर दोस्ती करने की इच्छा जाहिर की। रकम देने के बाद महिला को ठगे जाने का ऐहसास हुआ, जिसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत की।

एक अनजान नंबर से कॉल आई
पुलिस सूत्र ने बताया कि 46 वर्षीय पीड़ित महिला मदनपुर खादर इलाके में रहती हैं। कुछ महीनों पहले उनके पास एक अनजान नंबर से कॉल आई थी। कॉलर ने कहा कि वह उनका दोस्त बनना चाहता है। महिला ने उससे दोस्ती कर ली तो अब उसने कहा कि वह बिजनेस शुरू करना चाहता है। साथ ही इसके लिए रुपयों की जरूरत होने की बात कही। महिला ने दोस्ती के नाते आरोपी को 8.75 लाख रुपये दे दिए। लेकिन इसके बाद महिला को पता चला कि आरोपी धोखेबाज है। उसने जाल में फंसाकर महिला से रुपये वसूले। ज्यादातर ट्रांजैक्शन जुलाई के महीने में हुई थीं, जिसके सबूत भी महिला ने पुलिस को दिए हैं। जिस अकाउंट में रकम ली गई है उसकी और आरोपी के मोबाइल नंबर की डिटेल्स निकालकर उस तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।
बैंक कर्मचारी बनकर लड़की ने लगाया चूना
बता दें कि जैतपुर के हरि नगर एक्सटेंशन इलाके में एक शख्स को लड़की ने बैंक कर्मचारी बनकर लाखों रुपये का चूना लगा दिया। दरअसल लड़की ने उन्हें कॉल करके कहा कि एसबीआई बैंक से बात कर रही है। साथ ही दावा किया कि वह उनके कार्ड सुरक्षा सेवा के पैसे वापस करना चाहती है। रुपये लौटाने का झांसा देकर महिला ने ओटीपी मांगा। लड़की के पास उनके अन्य कार्डों की भी जानकारी थी। आरोप है कि लड़की को ओटीपी देते ही उनके बैंक अकाउंट और क्रेडिट कार्ड से 3,42,774 रुपये निकाल लिए। साउथ-ईस्ट साइबर पुलिस ने पीड़ित के बयान पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।