दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हरियाणा पुलिस के साथ जॉइंट ऑपरेशन में मर्डर में वॉन्टेड दो बदमाशों को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, स्पेशल सेल को 4 जुलाई 2025 को नजफगढ़ इलाके में हुई नीरज तेहलान की हत्या के मामले में वॉन्टेड दो आरोपियों के गुड़गांव में होने की सूचना मिली थी।

नीरज तेहलान की हत्या के मामले में वॉन्टेड दो बदमाश
स्पेशल सेल के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, स्पेशल सेल को 4 जुलाई 2025 को नजफगढ़ इलाके में हुई नीरज तेहलान की हत्या के मामले में वॉन्टेड दो आरोपियों के गुड़गांव में होने की सूचना मिली थी। इसके बाद हरियाणा पुलिस के साथ मिलकर उनकी तलाश में जॉइंट ऑपरेशन चलाया गया। तड़के 4:30 बजे स्प्लेंडर बाइक पर सवार दोनों आरोपी गुड़गांव सेक्टर-99 में दिखे। पुलिस टीम ने आरोपी को सरेंडर करने के लिए कहा, मगर आरोपियों ने पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। आरोपियों ने छह राउंड फायरिंग की, जिनमें से एक हेड कॉन्स्टेबल नरपत की बुलेटप्रूफ जैकेट और दूसरी एसआई विकास के बाएं हाथ में लगी। पुलिस टीम ने भी आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें दोनों आरोपियों के पैरों में चोटें आईं। मोहित दिल्ली के छावला इलाके का रहने वाला है। जबकि जतिन द्वारका मोड़ का रहने वाला है।
विदेश में बैठे संजीव दहिया ने करवाया था मर्डर
पुलिस सूत्र ने बताया, नीरज तेहलान की हत्या करने वाले शूटर बेशक पकड़े गए, लेकिन इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड पुलिस की गिरफ्त से बहुत दूर है। दरअसल हत्या का मास्टरमाइंड संजीव दहिया उर्फ संजू विदेश में कहीं छिपा बैठा है। सोनीपत का रहने वाला संजू गोगी और योगेश उर्फ टुंडा गैंग से जुड़ा एक कुख्यात अपराधी है। वह दिल्ली-एनसीआर में हत्या, जबरन वसूली और संगठित अपराध के कई मामलों में शामिल रहा है। संजू की तेहलान बंधुओं (आशीष तेहलान और नीरज तेहलान) के बीच लंबे समय से प्रतिद्वंद्विता थी, जिसका मुख्य कारण नजफगढ़ और आसपास के इलाकों में अपनी धाक जमाना था। आशीष तेहलान ने सोशल मीडिया पर कुछ आपत्तिजनक और भड़काऊ सामग्री पोस्ट की तो प्रतिद्वंद्विता और बढ़ गई। संजू ने इस पोस्ट को पर्सनल और गैंग की प्रतिष्ठा के लिए अपमानजनक माना।
पहले सैलून में किया डबल मर्डर
4 फरवरी 2024 को संजू ने अपने भतीजे हर्ष उर्फ चिंटू और अन्य साथियों के साथ मिलकर नजफगढ़ के इंद्रा पार्क स्थित एक सैलून में आशीष और सोनू की गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि बीती 4 जुलाई को नीरज की नजफगढ़ के नांगलोई रोड स्थित कृष्ण पहलवान के कार्यालय के पास हत्या कर दी गई। यह हत्या भी संजू ने करवाई थी, क्योंकि उसे डर था कि नीरज अपने भाई की हत्या का बदला लेने की फिराक में था। इसी कारण विदेश में बैठे संजू ने यह हत्या करवाई थी।
जारी हो चुका है LOC
आज तक संजू फरार है और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के निरंतर प्रयासों के बावजूद गिरफ्तारी से बच रहा है। उसके खिलाफ पहले ही एक लुकआउट सर्कुलर (LOC) जारी किया जा चुका है। उसके भतीजे हर्ष उर्फ चिंटू को पहले अज़रबैजान से डिपोर्ट होने के बाद 28 नवंबर 2024 को गिरफ्तार किया गया था। वह अभी भी न्यायिक हिरासत में है।
