राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तमिलनाडु की महिला कांग्रेस सांसद से लूट हुई है। बदमाशों ने मयिलादुथुराई से कांग्रेस सांसद सुधा रामकृष्णन की 4.5 ग्राम की सोने की चेन एक अज्ञात व्यक्ति ने उस समय छीन ली जब वह टहलने निकली थीं। चाणक्यपुरी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है।

हाईप्रोफाइल घटना होने के चलते दिल्ली पुलिस ने तेज की जांच
जैसे ही दिल्ली पुलिस को शिकायत मिली वैसे ही वहां कि सीनियर अधिकारी ने जांच तेज कर दी। सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है और लुटेरे को पकड़ने के लिए जगह-जगह तलाशी की जा रही है। दिल्ली पुलिस की सख्ती के बावजूद बदमाश वारदात को अंजाम देने से नहीं डर रहे हैं। हिम्मत तो ऐसी कि हाई प्रोफाइल इलाके में भी लूट के मामले को अंजाम दे रहे हैं। इन मामलों से अब दिल्ली पुलिस की पेट्रोलिंग पर भी सवाल उठ रहे हैं।
कौन हैं सुधा रामकृष्णन
बता दें कि सुधा रामकृष्णन 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य के रूप में तमिलनाडु के मयिलादुथुराई से भारत की संसद के निचले सदन लोकसभा के लिए चुनी गई थीं। कांग्रेस की जीत के साथ आर सुधा मयिलादुथुराई से दूसरी महिला सांसद बनी थीं। सुधा रामकृष्णन ने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर से दावेदारी छीन ली थी क्योंकि यह सीट मणिशंकर अय्यर की पारंपरिक सीट थी।