![]()
न्यूनतम तापमान बढ़ने पर भी पड़ेगी तगड़ी सर्दी
आनंद विहार में एक्यूआई 317, अशोक विहार में 335, बवाना में 342, चांदनी चौक में 326, अलीपुर में 322 और डीटीयू क्षेत्र में 312 दर्ज किया गया। वहीं कुछ इलाकों में रेड जोन से ऑरेंज जोन की ओर सुधार देखा गया है, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिली है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश और तेज हवाओं के चलते अधिकतम तापमान में अपेक्षाकृत ज्यादा गिरावट देखने को मिलेगी। यही कारण है कि न्यूनतम तापमान ज्यादा न गिरने के बावजूद दिन में भी ठंड अधिक महसूस होगी।