आज बारिश डाल सकती है 15 अगस्त समारोह में खलल
स्काईमेट के अनुसार, 15 अगस्त के दिन अलग-अलग समय पर होने वाले समारोह में बारिश खलल डाल सकती है। सुबह 9 बजे से शाम पांच बजे के बीच का समय अधिक संवेदनशील दिखाई दे रहा है। इस दौरान कभी रिमझिम तो कभी तेज बौछारें आने की पूरी संभावना है। मौसम विभाग ने 16 अगस्त तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। 15 और 16 अगस्त को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री तक रह सकता है।
अभी कुछ दिनों तक जारी रहेगी बारिश
इससे पूर्व बुधवार को अधिकतम तापमान बढ़कर 35.4 डिग्री पर पहुंच गया। यह सामान्य से दो डिग्री अधिक रहा। कई दिनों बाद धूप ने अपनी तेजी दिखाई। न्यूनतम तापमान भी 26.6 डिग्री रहा। सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक रिज में 4 एमएम बारिश हुई। ज्यादातर स्थान शुष्क बने रहे। इसके बाद 17 से 19 अगस्त तक बारिश फिर हल्की हो जाएगी। अधिकतम तापमान 33 से 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रह सकता है। 20 अगस्त को एक बार फिर येलो अलर्ट जारी किया गया है। हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रह सकता है।
प्रदूषण से मिली राहतवहीं बारिश की वजह से पल्यूशन बैकफुट पर है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एयर बुलेटिन के अनुसार राजधानी का एक्यूआई बुधवार को 79 रहा। अगले तीन दिन पल्यूशन संतोषजनक स्तर पर रहेगा। इसके बाद भी अगले छह दिनों तक यह संतोषजनक से सामान्य स्तर पर रह सकता है।