दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने इंद्रलोक-कीर्ति नगर से बहादुरगढ़ के ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेशन के बीच ग्रीन लाइन पर ट्रेन संचालन में बदलाव किया है।

काम के लिए निकलने वाले लोगों को मिलेगा लाभ
लाइन के जिस हिस्से में यात्रियों की आवाजाही अधिक होती है, उस हिस्से में स्टेशन पर मौजूद यात्रियों को ट्रेनों के आने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इससे कामकाज के लिए निकले लोगों को बहुत लाभ होगा। डीएमआरसी से मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रेन ऑपरेशन के पैटर्न में यह बदलाव 30 जून यानी सोमवार से ही लागू होगा।
फिलहाल वीक डेज में ही रहेगी यह सुविधा
ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेशन से चलने वाली ट्रेनें अब सीधे कीर्ति नगर तक जाएंगी, जबकि मुंडका से चलने वाली ट्रेनें इंद्रलोक तक जाएंगी। ब्रिगेडियर होशियार सिंह से जिन लोगों को इंद्रलोक जाना है, उन्हें अशोक पार्क मेन स्टेशन पर ट्रेनें बदलकर जाना होगा। वहीं, इंद्रलोक से जिन लोगों को ब्रिगेडियर होशियार सिंह तक जाना है, उन्हें राजधानी पार्क स्टेशन से ट्रेन चेंज करनी होगी। यह बदलाव केवल वीक डेज में यानी सोमवार से शुक्रवार के बीच ही लागू होगा।