दिल्ली के सीलमपुर मेट्रो स्टेशन पर बुधवार को दोपहर 1 बजकर 25 मिनट पर एक दुखद घटना घटी। एक 55 वर्षीय महिला ने रिठाला की ओर जा रही चलती ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जैसे ही ट्रेन स्टेशन पर पहुंची, महिला पटरी पर कूद गई थी। सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत महिला को ट्रेन के नीचे से निकाला। उस समय वह बेहोशी की हालत में थी। दिल्ली मेट्रो नियंत्रण कक्ष ने तुरंत एंबुलेंस बुलाई। साथ ही, शास्त्री पार्क स्थित दिल्ली मेट्रो रेल पुलिस इकाई को भी सूचित किया गया। पुलिस के अनुसार, महिला को तुरंत जग प्रवेश चंद्र अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
अधिकारी ने बताया, ‘महिला अकेली थी, जिसके कारण फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो पाई है। उसके पास कोई बैग या पहचान पत्र भी नहीं था।’ इसका मतलब है कि पुलिस को अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि वह महिला कौन थी और उसने ऐसा क्यों किया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। वे महिला की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि उसके परिवार को इस दुखद घटना की जानकारी दी जा सके।
