आतिशी के साथ जिन 5 मंत्रियों ने आज शपथ ली है, उनमें सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत, गोपाल राय, इमरान हुसैन और मुकेश अहलावत हैं। मुकेश अहलावत इस कैबिनेट में नए चेहरे के रूप में जुड़े हैं। मुकेश अहलावत के बारे में बात करें तो यह दिल्ली के सुल्तानपुर माजरा से विधायक हैं। उन्हें एससी, एसटी कोटे से मंत्री बनाया जा रहा है। मुकेश अहलावत को कैबिनेट में जगह देने की वजह राजकुमार आनंद और राजेंद्रपाल गौतम का इस्तीफा है। मुकेश अहलावत को आतिशी सरकार में नया समाज कल्याण मंत्री बनाया जा सकता है।
बाकी 4 नाम पुराने हैं
मुकेश अहलावत के अलावा बाकी 4 नाम सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत, गोपाल राय, इमरान हुसैन हैं। ये चारों नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं हैं। माना यह भी जा रहा है कि इन्हें वही विभाग वापस सौंपे जाएंगे जो केजरीवाल सरकार में इनके पास था। सौरभ भारद्वाज के पास स्वास्थ्य के अलावा टूरिज्म,कला और संस्कृति मंत्रालय था। अप पद और गोपनीयता की शपथ लेने के बाद इन्हें वही विभाग दोबारा सौंपे जा सकते हैं। सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश से विधायक हैं।
गोपाल राय के पास केजरीवाल सरकार में पर्यावरण, विकास, सामान्य प्रशासन मंत्रालय था, अब आतिशी सरकार में भी इन्हें वही विभाग दिए जा सकते हैं। गोपाल राय बाबरपुर क्षेत्र से विधायक हैं जो उत्तर-पूर्वी दिल्ली में आता है। कैलाश गहलोत नजफगढ़ क्षेत्र से विधायक हैं। केजरीवाल की सरकार में वह परिवहन मंत्री के साथ गृह, कानून, परिवहन, आईटी और एआर विभाग संभाल रहे थे। इमरान हुसैन की बात करें तो वह चांदनी चौक के बल्लीमरान सीट से विधायक हैं। इमरान हुसैन भी अरविंद केजरीवाल की मंत्रिमंडल में शामिल थे। उस सरकार में वह खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री थे।