दिल्ली के साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के कालिंदी कुंज थाना इलाके में दोस्तों के बीच झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान एक युवक ने दोस्त के सिर पर ईंट से हमला कर दिया, जिससे वह जख्मी हो गया। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को अरेस्ट कर लिया है।

पुलिस ने दर्ज किया केस
बता दें कि उसे बेहोशी की हालत में अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी राम अवतार (22) को गिरफ्तार कर लिया है। डीसीपी हेमंत तिवारी के अनुसार, राम अवतार ने सोनू को उधार दिए थे।
