क्राइम ब्रांच ने ठक-ठक गैंग के एक ऐसे बदमाश को गिरफ्तार किया है, जो उत्तर प्रदेश के गोरखपुर इलाके में हुई दो वारदात में शामिल था। यह ठक-ठक गिरोह कार की खिड़कियां तोड़ने और लैपटॉप, नकदी और कीमती सामान चोरी करने के लिए जाना जाता है।

क्राइम-1
नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने ठक-ठक गैंग के एक ऐसे बदमाश को गिरफ्तार किया है, जो उत्तर प्रदेश के गोरखपुर इलाके में हुई दो वारदात में शामिल था। आरोपी कृष्णा उर्फ गोपाल (27) दक्षिण भारत ठक-ठक गिरोह का सदस्य है। डीसीपी क्राइम ब्रांच हर्ष इंदौरा ने बताया कि दक्षिण भारत का यह ठक-ठक गिरोह कार की खिड़कियां तोड़ने और लैपटॉप, नकदी और कीमती सामान चोरी करने के लिए जाना जाता है। इस गिरोह के दो सदस्यों को गोरखपुर पुलिस ने एक चोरी के लैपटॉप, नकदी, उनके वाहन पर लगी एक जाली आयकर विभाग की प्लेट, सात चाबियों के गुच्छे, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड, 13 डोंगल और अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया था।
वारदात में इस्तेमाल कार भी बरामद
उनके पास से वारदात में इस्तेमाल कार भी बरामद हुई। आरोपी कृष्णा उनका तीसरा साथी था, जो लगातार पुलिस से बच रहा था। वह अपना ठिकाना बदल रहा था। गोरखपुर पुलिस ने आरोपी के बारे में वेस्टर्न रेंज (2) टीम से संपर्क किया, क्योंकि आरोपी दिल्ली के आईटीओ के पास स्थित अन्ना कॉलोनी का रहने वाला है। टीम ने उसकी कॉलोनी के पास ट्रैप लगाकर आरोपी को दबोच लिया।
क्राइम-2
हत्या के प्रयास के मामले में वॉन्टेड अरेस्ट
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हत्या के प्रयास के मामले में वॉन्टेड बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी आशु (23) हाल ही में सब्जी मंडी इलाके में हुई वारदात में वॉन्टेड था। पूछताछ में आरोपी ने वारदात में शामिल होने की बात कबूल ली है। साथ ही बताया कि वह पुलिस ने बचने के लिए अलग-अलग जगह छिप रहा था। वारदात में शामिल उसके साथी अभी भी फरार है।
बाकी आरोपियों की तलाश जारी
डीसीपी क्राइम ब्रांच हर्ष इंदौरा ने बताया, बीती 7 सितंबर को पुरानी रंजिश के चलते दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था। उसी दौरान आरोपी और उसके साथियों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया, जिससे पीड़ित को कई गंभीर चोटें आईं। घटना की गंभीरता को देखते हुए, हत्या के प्रयास से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। फरार आरोपियों की तलाश में क्राइम ब्रांच की एंटी गैंग स्क्वाड भी लगा। उन्हें सूचना मिली कि हत्या के प्रयास के मामले में फरार आरोपी द्वारका सेक्टर-16 के नाला रोड पर आएगा। पुलिस टीम ने वहां ट्रैप लगाकर आरोपी को पकड़ लिया। वारदात में शामिल बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।