तीस हजारी कोर्ट परिसर में शनिवार को वकीलों और एक मुवक्किल परिवार के बीच मारपीट हो गई। घटना का विडियो सोशल मीडिया में भी दूसरे दिन (रविवार) को भी वायरल रहा। आरोप है कि युवक ने केस से जुड़ी फाइल मांगी तो वकील ने मना कर दिया था।

बार असोसिएशन की सफाई
तीस हजारी कोर्ट बार असोसिएशन के अध्यक्ष डी.के. शर्मा ने बताया कि आरोपी युवक ने पहले अपने केस से जुड़े वकील से मारपीट की थी। जब एक महिला वकील ने बीच-बचाव की कोशिश की, तो युवक ने उसके साथ भी हाथापाई की।
क्या है मामला
यह घटना 12 सितंबर की है। एक 70 वर्षीय महिला अपने 42 वर्षीय बेटे और 40 वर्षीय बेटी के साथ केस की सुनवाई के लिए तीस हजारी कोर्ट पहुंची थी। उनके वकील 26 वर्षीय सैमुअल मसीह थे। आरोप है कि युवक ने केस से जुड़ी फाइल मांगी तो वकील ने मना कर दिया। देखते ही देखते मामला बढ़ गया। आरोप है कि युवक के साथ वकीलो ने हाथापाई शुरू कर दी गई। बुजुर्ग महिला बीच बचाव करने आती है तो उनके साथ भी बदसलूकी की जाती है। इसके बाद महिला के सामने ही उनके बेटे को जमकर पीटा जाता है। विडियो में बुजुर्ग हाथ जोड़कर युवक को छोड़ने की गुहार लगाती दिख रही है।
युवक के खिलाफ दो शिकायत पर FIR दर्ज
पुलिस अफसरों के अनुसार, इस घटना में वकीलों की तरफ से दो लिखित शिकायतें दी गई। पहली शिकायत सैमुअल मसीह ने दी। दूसरी शिकायत एक अन्य वकील ने दी, जिसमें कहा गया कि उन्होंने बीच बचाव करने की कोशिश की तो उनके साथ भी मारपीट की गई और सोने की चेन छीन ली गई। इन शिकायतों और दोनों वकीलों की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर सब्जी मंडी थाने में दो एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं, पीड़ित पक्ष को लेकर पुलिस का कहना है कि पीड़ित परिवार का मेडिकल भी कराया, लेकिन उन्होंने बयान देने से इनकार कर दिया और केवल एक लिखित नोट जमा कराया है। पुलिस लगातार उनके बयान दर्ज करने की कोशिश कर रही है।