आज रविवार सुबह दिल्ली के 11 मूर्ति रोड पर एक थार चालक ने दो लोगों को कुचल दिया। जिनमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। कार चालक को हिरासत में ले लिया गया है। दिल्ली पुलिस जांच में जुट गई है।

घटनास्थल से शराब की बोतल भी दिखाई दी
हादसे से जुड़े एक वीडियो में फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर सबूत इकट्ठा करती दिख रही है। इसमें एक शराब की बोतल भी दिखाई दे रही है। पुलिस के पहुंचने और उसे घटनास्थल से हटाने से पहले शव कई घंटों तक सड़क पर पड़ा रहा। एएनआई के वीडियो में थार के आगे बाईं ओर साफ रूप से नुकसान दिखाई दे रहा है। फेंडर पर काफी स्क्रैच और हुड थोड़ा टेढ़ा-मेढ़ा दिखाई दे रहा है। इसके अलावाउस पर छोटे-छोटे निशान दिखाई दे रहे हैं।
पैदल जा रहा था शख्स तभी थार ने कुचल दिया
बताया जा रहा है जिस शख्स की मौत हुई है वह सड़क पर पैदल जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही बेकाबू थार ने दो शख्स को टक्कर मार दी। इसमें एक की मौके पर मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि थार बगल के डिवाइडर से टकरा गई और उसकी आगे की पहिया भी निकल गई। थार चालक को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
आरोपी थार ड्राइवर ने क्या कहा
आरोपी थार ड्राइवर ने बताया कि उसे गाड़ी चलाने के दौरान नींद आ गई थी जिससे यह घटना हो गई। हालांकि, पुलिस अब इसे शराब पीने के एंगल से देख रही है। पुलिस इस बात की जांच में जुट गई है कि क्या शख्स ने शराब तो नहीं पी रखी थी।
नई दिल्ली के डीसीपी ने दी घटना की विस्तार से जानकारी
इस घटना पर नई दिल्ली के डीसीपी देवेश कुमार महला का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि सुबह करीब साढ़े छह बजे हमारी पेट्रोलिंग गाड़ी ने देखा कि एक एक्सीडेंट हुआ है। ड्राइवर का नाम आशीष है, जो 26 साल का है। वो गुड़गांव से शकरपुर जा रहा था। गाड़ी उसके दोस्त की थी। फुटपाथ पर उसकी टक्कर दो लोगों से हो गई, जिसमें एक की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया। ड्राइवर को वहीं हिरासत में ले लिया गया। उसकी मेडिकल जांच की जाएगी कि कहीं उसने ड्रग्स तो नहीं ले रखी थी, जो एक नियमित प्रक्रिया है। वो अभी नौकरी पर नहीं है। पहले वो किसी के यहां ड्राइवर का काम करता था। हम पीड़ितों की पहचान पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।