कश्मीरी गेट इलाके में एक धार्मिक स्थल के बाहर आपत्तिजनक टिप्पणी और बदसलूकी का मामला सामने आया है। सऊदी अरब से उमरा करके लौट रहे मुस्लिम जायरीनों ने कुछ युवकों पर बदसलूकी का आरोप लगाया है।

घटना के 18 दिन बाद पुलिस को मिली शिकायत
इस बीच दावा है कि एक जायरीन टॉयलेट करने के लिए उतरा। जिसके बाद बदसलूकी का आरोप है। डीसीपी राजा बांठिया ने बताया कि घटना के 18 दिन बाद सोमवार को शिकायत आई है। जिसके बाद मामले की जांच की जा रही है।
मुस्लिम जायरीनों ने बदसलूकी के आरोप लगाए
सोशल मीडिया में वायरल विडियो को कब्जे में लेकर उसकी सचाई का पता लगाया जा रहा है। हालांकि जिस युवक पर मुस्लिम जायरीनों ने बदसलूकी के आरोप लगाए है, सोमवार को उसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल आया, जिसमें वह पूरे मुस्लिम समाज से माफी मांगता हुआ दिखा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले पर नजर रखे हुए हैं। जांच के बाद तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की बात की जा रही है। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि धार्मिक स्थल के बाहर मौजूद युवक चेन और बेल्ट से लैस थे। इन लोगों ने आपत्तिजनक बातें भी की। हालांकि विडियो में महिलाओं के साथ कोई बदसलूकी की बात सामने नहीं आई है।
