CP स्थित एक बार रेस्टोरेंट में पार्टी करने आए दो वकीलों समेत तीन दोस्तों से बाउंसर और स्टाफ ने जमकर मारपीट की। आरोप है कि बाउंसरों ने न केवल धमकी भी दी। आरोप है कि सभी ने मिलकर तीनों को जमीन पर गिराकर बेरहमी से पीटा। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

बार में पार्टी करने पहुंचे थे
पुलिस के अनुसार, पीड़ित धर्मेंद्र कुमार (36) नजफगढ़ निवासी वकील है और तीस हजारी कोर्ट में प्रैक्टिस करते हैं। उनके साथ दोस्त नवीन शौकिन (28) और वकील नवीन कुमार (31) भी थे। तीनों 23 अगस्त की रात सीपी के एन ब्लॉक स्थित माई बार हेड क्वॉर्टर में पार्टी करने पहुंचे थे। करीब 1 बजे बिल चुकाने के बाद वे बाहर निकलकर सिगरेट पीने लगे। इस दौरान एक ढोल वाला वहां बजा रहा था। तीनों दोस्तों ने उसे पैसे देकर बुलाया और मस्ती करने लगे।
पुलिस मामले की कर रही जांच
इसी बीच बार का एक बाउंसर आया और ढोल वाले को गाली देकर भगाने लगा। दोस्तों ने आपत्ति की तो बाउंसर ने झगड़ा शुरू कर दिया और फोन कर 8-10 अन्य बाउंसरों व स्टाफ को बुला लिया। आरोप है कि सभी ने मिलकर तीनों को जमीन पर गिराकर बेरहमी से पीटा। धर्मेंद्र की सोने की चेन भी इस दौरान गायब हो गई। जब स्टाफ ने गोली मारने की धमकी दी तो तीनों किसी तरह भागकर पुलिस को सूचना देने पहुंचे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
