दिल्ली, गुरुग्राम और नोएडा में भारी बारिश हो रही है। इस कारण कई इलाकों में ट्रैफिक जाम लग गया है। एनएच 8 और महरौली-गुरुग्राम रोड पर गाड़ियों की लंबी कतारें हैं। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि बारिश शाम तक जारी रहेगी। लोगों को सलाह दी गई है कि वे ट्रैफिक की जानकारी लेकर ही घर से निकलें।

इन इलाकों में भी जाम की सूचना
छतरपुर से तिवोली की ओर जाने वाली सड़क पर भी भारी जाम की जानकारी मिली है। वहीं कुतुब मीनार रोड भी जाम की सूचना है। महरौली-गुरुग्राम रोड पर अहिंसा स्थल से कुतुब मीनार मेट्रो रोड तक पूरी तरह जाम है। उत्तम नगर में नजफगढ़ रोड पर भी भारी जाम की सूचना आ रही है।
मौसम विभाग की चेतावनी ने फिर बढ़ाई टेंशन
मौसम विभाग (IMD) ने शाम को एक चेतावनी जारी करते हुए कहा कि देर शाम तक दिल्ली के पूर्वी और उत्तरी हिस्सों में तेज बारिश हो सकती है। इस दौरान लोग ट्रैफिक की जानकारी लेकर ही अपने रूट से जाएं। नहीं तो भारी जाम का सामना करना पड़ सकता है। भारी बारिश का असर मेट्रो पर भी देखा जा रहा है। यात्री सड़क मार्ग की बजाय मेट्रो से ही यात्रा कर रहे हैं।
2 और 3 सितंबर को ट्रैफिक पुलिस की यह एडवाइजरी जरूर पढ़ लें
द्वारका क्षेत्र में भारी यातायात व्यवस्था के कारण, 2 और 3 सितंबर 2025 को सुबह 6:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक रोड नंबर 224, रोड नंबर 205, रोड नंबर 221, गोल्फ लिंक रोड और यूईआर-II पर यातायात नियंत्रित रहेगा। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे इन मार्गों से बचें और पर्याप्त समय रहते अपनी यात्रा की योजना बनाएँ। सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें, डायवर्जन संकेतों का पालन करें और ड्यूटी पर तैनात यातायात कर्मियों के निर्देशों का पालन करें।