दिल्ली के मैदान गढ़ी इलाके के खरक गांव में एक घर के अंदर ट्रिपल मर्डर से सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक महिला समेत तीन लोगों के खून से लथपथ शव बरामद किए हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार, घर के अंदर महिला की मुंह बांधकर हत्या की गई है, जबकि फर्श पर एक शख्स का शव खून से लथपथ पड़ा मिला। वहीं तीसरे शख्स की भी लाश घर के अंदर से बरामद हुई है। फिलहाल तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामला मैदान गढ़ी इलाके के खरक गांव का है।
महिला समेत तीन लोगों की लाशें बरामद
राजधानी के मैदान गढ़ी इलाके से पुलिस को बुधवार शाम को पुलिस को खरक गांव में ट्रिपल मर्डर की सूचना मिली। पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो वहां पर महिला समेत तीन लोगों की खून से लथपथ लाशें पड़ी थी। पुलिस ने जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया और जांच की। सूत्रों ने बताया कि महिला की मुंह बांधकर हत्या की गई है।
मृतकों की पहचान प्रेम सिंह , रजनी और 24 वर्षीय रितिक के रूप में हुई है। जबकि घर में रहने वाला चौथा सदस्य सिद्धार्थ मौके के बारे में पुलिस को कुछ खास जानकारी नहीं मिली है। वह मौके से फरार है।
पुलिस को पड़ोसियों से पूछताछ करने पर पता चला कि सिद्धार्थ का मानसिक उपचार चल रहा था। पुलिस प्रथम दृष्टयता में सिद्धार्थ को ही आरोपी मान रही है। सिद्धार्थ ने किसी को जानकारी दी कि उसने अपने पूरे परिवार की हत्या कर दी है और वह अब घर में नहीं रहेगा। हालांकि पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।
पुलिस कर रही मामले की जांच
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। इस ट्रिपल मर्डर से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है और पुलिस कई पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच आगे बढ़ा रही है।