नवभारतटाइम्स.कॉम•
दिल्ली जल बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लिया है। अब अनधिकृत कॉलोनियों में सेप्टिक टैंक की सफाई मुफ्त में होगी। पहले प्राइवेट वेंडर इसके लिए मनमाना चार्ज करते थे।

दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश साहिब सिंह का कहना है कि यह फैसला लोगों के हित में लिया गया है और जल्द ही इसके लिए प्रोसेस भी जारी की जाएगी। अपशिष्ट कलेक्ट करने वाले टैंकर भी जल बोर्ड के होंगे। दिल्ली के जिन अनधिकृत कॉलोनियों में सीवर लाइने नहीं हैं, लोगों ने सेप्टिक टैंक बना रखा है। ऐसे सेप्टिक टैंक खाली कराने या सफाई के लिए जल बोर्ड दिल्ली वॉटर बोर्ड सेप्टेज मैनेजमेंट रेग्युलेशन – 2018 बनाया है।
वेंडर्स को दिया गया है लाइसेंस
इस रेगुलेशन के तहत 150-160 वेंडर्स को जल बोर्ड ने लाइसेंस दिया है, जो लोगों के सेप्टिक टैंक से सेप्टेज एकत्रित कर जल बोर्ड के सीवेज पंपिंग स्टेशन में डंप करेंगे। यहां से उसे एसटीपी में भेजा जाएगा और उसे ट्रीट कर आगे भी नालों में छोड़ा जाता है। जल बोर्ड ने ऐसे S6 सीवेज पंपिंग स्टेशन चिंहित किए हैं, जहां सेप्टेज डंप करना होता है।
तीन हजार रुपए तक करते हैं चार्ज
जल मंत्री के अनुसार, जिन प्राइवेट वेंडरों को सेप्टेज निस्तारण के लिए जल बोर्ड ने लाइसेंस दिया है, वह मानमानी करते हैं। सेप्टिक टैंक से सेप्टेज कलेक्ट करने के लिए वेंडर्स लोगों से 2000 से 3000 रुपये चार्ज करते हैं, लेकिन सेप्टेज किसी भी नाले में डाल देते हैं। नालों में सेप्टेज डालने लाखों लीटर सेप्टेज नालों में सीधे डिस्चार्ज करने की वजह से ही यमुना में गंदगी बढ़ रही है। इसलिए अब यह फैसला किया गया है कि यह काम अब दिल्ली जल बोर्ड खुद ही करेगा।
हेल्पलाइन नंबर होगा जारी
यह सुविधा लोगों को जल बोर्ड फ्री में उपलब्ध कराएगा। लेकिन, सुविधा का लाभ तभी तक मिलेगा, जबतक सीवर लाइनें नहीं डली है। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए जल्द ही जल बोर्ड एक हेल्पलाइन भी जारी करेगा । ताकि लोग इस हेल्पलाइन पर फोन कर टैंकर मंगा सकते हैं।